दिल्ली विधानसभा में समितियों का गठन, BJP विधायकों को बड़ी जिम्मेदारी, AAP भी शामिल

by Carbonmedia
()

Delhi Assembly News: दिल्ली विधानसभा की सात विभागों की स्थायी समितियों (Department Related Standing Committee) का गठन कर दिया है और विधानसभा सचिवालय के जारी किए गए. बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली विधानसभा की प्रशासनिक मामलों की समिति के अध्यक्ष बीजेपी विधायक कैलाश गहलोत बनाए गए हैं, जो कानून, सेवाएं, सतर्कता और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे विभागों की निगरानी करेंगे, साथ ही शिक्षा समिति का नेतृत्व विधायक उमंग बजाज को सौंपा गया है, जो शिक्षा, उच्च शिक्षा, कला और खेल से जुड़े विभागों की समीक्षा करेंगे.
नीलम पहलवान को बनाया गया है कल्याण समिति का अध्यक्ष बीजेपी विधायक नीलम पहलवान को कल्याण समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जो समाज कल्याण, श्रम और खाद्य आपूर्ति जैसे विषयों पर काम करेगी और स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष बीजेपी विधायक  अर्विंदर सिंह लवली होंगे, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और खाद्य सुरक्षा विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे.
परिवहन और पर्यटन जैसे विभागों की करेंगे समीक्षाइसके अलावा दिल्ली विधानसभा की विकास समिति जो शहरी और ग्रामीण विकास, भूमि व राजस्व और उद्योग विभागों की देखरेख करेगी उसकी अध्यक्षता बीजेपी विधायक राजकुमार चौहान करेंगे और लोक उपयोगिता और नागरिक सुविधा समिति का नेतृत्व विधायक संदीप सहरावत को सौंपा गया है, जो PWD, बिजली, जल आपूर्ति और बाढ़ नियंत्रण जैसे विभागों पर नज़र रखेंगे.साथ ही वित्त और परिवहन समिति के अध्यक्ष अशोक गोयल बनाए गए हैं, जो वित्त, कर, योजना, परिवहन और पर्यटन जैसे विभागों की समीक्षा करेंगे.
इन लोगों को दी गई है जगहदिल्ली विधानसभा सचिवालय के मुताबिक इन सातों विधानसभा समितियों का गठन विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता की मंजूरी से हुआ है और इन सातों समितियों में प्रत्येक में नौ सदस्य शामिल , हैं जिनका कार्यकाल 31 मार्च 2026 तक रहेगा. दिल्ली विधानसभा की इन सातों समितियों के अध्यक्ष बीजेपी विधायक बनाये गए हैं लेकिन समितियों में आम आदमी पार्टी के विधायक इमरान हुसैन, संजीव झा, अमानतुल्लाह ख़ान, विशेष रवि को भी जगह दी गई है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment