दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में गुरुवार (18 सितंबर) को शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां 18 वर्षीय घरेलू सहायिका तीसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद युवती को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को 17 सितंबर की शाम करीब 5:15 बजे LBS अस्पताल से PCR कॉल मिली थी, जिसमें बताया गया कि एक युवती को छत से गिरने के बाद भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की.
कौन है पीड़िता?
जांच में पता चला कि घायल युवती मूल रूप से मध्यप्रदेश के छतरपुर की रहने वाली है और पिछले एक साल से जोशी कॉलोनी स्थित वर्धन अपार्टमेंट में घरेलू सहायिका के तौर पर काम कर रही थी.
दिल्ली में घरेलू सहायिका तीसरी मंजिल से गिरी
दिल्ली के लक्ष्मी नगर की घटना
महिला पर चोरी का भी लगा है आरोप
पुलिस ने घर की मालकिन से भी की पूछताछ
मध्य प्रदेश के छतरपुर की रहने वाली है महिला
चोरी के आरोप के बाद किचन से छलांग?
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ कि घटना वाले दिन मेड को घर की मालकिन श्वेता कर्नानी (49 वर्ष) ने कथित तौर पर 3,000 रुपये की चोरी करते हुए पकड़ा था. जिसके बाद मेड किचन में चली गई और वहीं मौजूद एक छोटी खिड़की से कूद गई. घटना के समय घर में कर्नानी परिवार की चार महिला सदस्य मौजूद थीं.
मौके पर क्राइम टीम और बयान दर्ज
पुलिस क्राइम टीम ने मौके का मुआयना किया और कर्नानी परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए. फिलहाल मेड की हालत गंभीर है और उसे ICU में भर्ती रखा गया है. डॉक्टरों ने उसे बयान देने के लिए अनफिट करार दिया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.