दिल्ली की बीजेपी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री और मंत्रियों के लिए लाखों रुपए के मोबाइल फोन खरीदने के किए गए फैसले पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है. आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सरकार दिल्लीवालों की चिंता छोड़ अपने मंत्रियों के लिए लाखों रुपए के मोबाइल फोन खरीदने जा रही है. बीजेपी को अपने मुख्यमंत्री और मंत्रियों के लिए 1.50 और 1.25 लाख रुपए का फोन और अनलिमिटेड बिल का ऑर्डर निकालने में जरा भी देर नहीं लगी, लेकिन महिलाओं को 2500 रुपए देने के लिए कमेटी बना दी.
दिल्लीवाले बीजेपी के सारे कारनामे देख रहे- सौरभ भारद्वाज
पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार को मंत्रियों के फोन के लिए भी कमेटी बनानी चाहिए थी. निजी स्कूलों में फ्रीस वृद्धि, जल भराव, ट्रैफिक जाम, गरीबों के मकान तोड़ने से परेशान दिल्लीवाले बीजेपी के सारे कारनामे देख रहे हैं.
महिलाओं के 2500 रुपए का कोई अता-पता नहीं- सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की लाखों महिलाओं को बीजेपी ने वादा किया था कि 8 मार्च 2025 से पहले उनके खातों में हर महीने 2500 रुपए आने शुरू हो जाएंगे. वह पैसा तो आया नहीं, उल्टा उसके लिए एक कमेटी बना दी गई. वह कमेटी बस मीटिंग-मीटिंग खेल रही है और अभी तक पैसे का कोई अता-पता नहीं है.
‘अपना काम तुरंत, लेकिन जनता के लिए काम कमेटी-कमेटी’
आप नेता ने कहा कि जब खुद के लिए 1.5 लाख रुपए का फोन लेना हो और अनलिमिटेड बिल का ऑर्डर निकालना हो, तो वह तुरंत पास हो गया. इसके लिए भी बीजेपी एक कमेटी बना लेती. वह कमेटी जाकर ढूंढती कि कौन सा मोबाइल कितने का आता है, कौन सा मुख्यमंत्री के लिए ठीक रहेगा, कितना बिल आना चाहिए और सरकार को कितना बिल देना चाहिए. वहां कमेटियां क्यों नहीं बनाई जातीं हैं? अपना काम तुरंत, लेकिन जनता के लिए काम कमेटी-कमेटी. यह जो बीजेपी कर रही है, दिल्ली के लोग इसे देख रहे हैं.
दिल्ली भाजपा की मुख्यमंत्री और मंत्रियों को बधाईCM और मंत्री 1.5 /1.25 लाख का फ़ोन और अनलिमिटेड बिल की योजना पास हुई है, विकास होना चाहिए , किसी का तो हो रहा है ~2500 नहीं भी दिए तो क्या -प्राइवेट स्कूल फ़ीस बढ़ी तो क्या -दिल्ली में खूब जल भराव हुआ तो क्या -बारिश में घंटों… pic.twitter.com/mCvyaxgLXW
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) July 14, 2025
एक्स पोस्ट में भी साधा निशाना
पूर्व मंत्री ने एक्स पर कहा कि दिल्ली बीजेपी की मुख्यमंत्री और मंत्रियों को बधाई. सीएम और मंत्री 1.5/1.25 लाख का फ़ोन और अनलिमिटेड बिल की योजना पास हुई है, विकास होना चाहिए, किसी का तो हो रहा है. 2500 रुपए नहीं भी दिए तो क्या, प्राइवेट स्कूल फ़ीस बढ़ी तो क्या, दिल्ली में खूब जल भराव हुआ तो क्या, बारिश में घंटों ट्रैफिक जाम तो क्या, हज़ारों विधवाओं की पेंशन काटी तो क्या, गरीब का मकान टूटा तो क्या? महिलाओं को 2500 देने पर कमिटी बना दी, 8 मार्च निकल गई, कमिटी कमेटी खेल रहे हैं. किसी एक महिला को 2500 नहीं दिए. अपने फ़ोन के लिए भी कोई कमेटी बना देते, वर्षों तक चर्चा करते कि कितने का फ़ोन होना चाहिए.