दिल्ली सरकार ने अरविंदर सिंह लवली और राज कुमार चौहान को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जानें- कौन सा पद संभालेंगे

by Carbonmedia
()

दिल्ली में शनिवार (2 अगस्त) को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो वरिष्ठ नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गईं है. ये जिम्मेदारियां अरविंदर सिंह लवली और राज कुमार चौहान को सौंपी गई जो लोकसभा चुनाव 2024 से पहले दोनों नेता कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए थे.
गांधी नगर से बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली को ट्रांस यमुना विकास बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि मंगोलपुरी से विधायक राज कुमार चौहान को दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड का प्रमुख बनाया गया है. यह फैसला मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और बीजेपी विधायकों की बैठक के बाद लिया गया, जिसकी पुष्टि आधिकारिक सूत्रों ने की है.
पूरी मेहनत से कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा- राज कुमार चौहान
जानकारी के अनुसार, हाल ही में दिल्ली कैबिनेट की बैठक में इन दोनों नियुक्तियों पर निर्णय हुआ, और संबंधित अधिसूचनाएं जल्द ही जारी की जाएंगी. पीटीआई के अनुसार, राज कुमार चौहान ने अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मुख्यमंत्री ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उसके लिए आभारी हूं. मैं पूरी मेहनत से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा.” चौहान पहले कांग्रेस सरकार में शीला दीक्षित के नेतृत्व में एक दशक तक मंत्री रहे थे और 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.
अरविंदर सिंह लवली ने क्या कहा?
वहीं, अरविंदर सिंह लवली की नियुक्ति पर उनकी ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लवली भी शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रह चुके हैं और दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर भी काम कर चुके हैं. 2024 के आम चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी और बीजेपी का दामन थाम लिया था. इस साल फरवरी में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें गांधी नगर सीट से उम्मीदवार बनाया था, जहां से वे विजयी हुए.
इन नियुक्तियों को दिल्ली में बीजेपी की संगठनात्मक मजबूती के रूप में देखा जा रहा है, खासकर 2025 के निकट आते चुनावों को ध्यान में रखते हुए. इससे बीजेपी को पुराने कांग्रेस नेताओं के अनुभव का लाभ मिलेगा, जो अब पार्टी के भीतर प्रशासनिक स्तर पर भी योगदान देंगे. यह भी माना जा रहा है कि दोनों नियुक्तियां राजधानी के विकास कार्यों में गति लाने और क्षेत्रीय संतुलन बनाने की रणनीति का हिस्सा हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment