दिल्ली के सीलमपुर इलाके में अप्रैल में 17 साल के नाबालिग की हत्या के मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने आरोपी लेडी डॉन जिकरा समेत सात अन्य आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस के द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है. कड़कड़डूमा कोर्ट ने मामले में शामिल सभी आरोपियों को 8 अगस्त को पेश होने के लिए समन भी जारी किया है.
कोर्ट ने चार्जशीट में शामिल सबूत पर लिया संज्ञान
कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के द्वारा दाखिल चार्जशीट पर सुनवाई करते हुए कहा कि रिकॉर्ड में मौजूद सबूत के अवलोकन से साफ होता है कि अपराधों का संज्ञान लिया जाना उचित है. दिल्ली पुलिस के द्वारा दाखिल चार्जशीट में हत्या आपराधिक साजिश ,अपराधिक धमकी ,अपराधी को शरण देने या छुपाने और सबूत मिटाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
पुलिस ने चार्जशीट में 7 आरोपियों का नाम किया शामिल
दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में जिन आरोपियों के नाम शामिल हैं उनमें मुख्य आरोपी जिकरा है जो कि जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी के लिए बाउंसर का काम कर चुकी है. अन्य आरोपियों में अनस, साहिल अंसारी, जाहिदा, नफीस, विकास, शाहिद उर्फ शुऐब और अनीश के नाम शामिल हैं. कड़कड़डूमा कोर्ट ने सभी आरोपियों को 8 अगस्त को पेश होने के लिए समन जारी किया है.
अप्रैल में हुई थी नाबालिग की हत्या
यह मामला उस समय सामने आया था जब अप्रैल में 17 साल युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी जिसकी जांच के बाद पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया और इन आठ आरोपियों को नामजद किया. पुलिस के मुताबिक यह हत्या आपसी रंजिश और गैंग से जुड़े विवादों के चलते की गई थी. जिसमें साजिशन युवक को निशाना बनाया गया.
बता दें कि जिकरा दिल्ली में इसी साल होली के दिन देसी कट्टा लहराने के मामले में भी आरोपी है. वो इंस्टाग्राम पर लगातार वीडियो डाल रही थी.
दिल्ली: सीलमपुर मर्डर मामले में लेडी डॉन जिकरा के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया संज्ञान, क्या है आरोप?
1