पंजाब के बटाला स्थित लाल किला सिंह थाने पर ग्रेनेड से हमला करवाने और दिल्ली समेत कई इलाकों में बदमाशों को अवैध हथियारों की आपूर्ति करने के मामले में वांछित कुख्यात अपराधी आकाशदीप को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। आकाशदीप खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है और पिछले काफी समय से देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था। स्पेशल सेल के अधिकारियों के मुताबिक लंबे समय से फरार चल रहे आकाशदीप को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया। उसके खिलाफ पंजाब पुलिस ने भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज कर रखे थे और उसकी तलाश जारी थी। पंजाब में बटाला के लाल किला सिंह थाने पर हुए ग्रेनेड हमले में उसका नाम सामने आया था। इस हमले ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। आकाशदीप पर आरोप है कि वह दिल्ली और आसपास के राज्यों में सक्रिय बदमाशों और गैंगस्टरों को अवैध हथियार सप्लाई करता था। उसने कई बार हथियारों की बड़ी खेप पहुंचाई थी, जिनका इस्तेमाल आपराधिक वारदातों में हुआ। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ, लेकिन पुलिस का मानना है कि उसके पास बड़े हथियार तस्करी नेटवर्क की जानकारी है। स्पेशल सेल अन्य बीकेआई के अन्य बदमाशों की तलाश में स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आकाशदीप से पूछताछ की जा रही है ताकि उसके नेटवर्क और बब्बर खालसा के अन्य सक्रिय सदस्यों की पहचान की जा सके। दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस अब इस गिरफ्तारी को आतंकी और आपराधिक नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में बड़ी सफलता मान रही हैं। गौरतलब है कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल लंबे समय से पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में आतंकी गतिविधियों के लिए बदनाम रहा है। संगठन के सदस्य भारत में कई वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस को उम्मीद है कि आकाशदीप की गिरफ्तारी से इस नेटवर्क की कई परतें खुलेंगी और आगे की बड़ी कार्रवाई हो सकेगी।
दिल्ली स्पेशल सेल ने BKI का आतंकी आकाशदीप पकड़ा:बटाला में पुलिस चौकी पर करवाया था ग्रेनेड हमला, अन्य साथियों को लेकर पूछताछ जारी
1