दिल्ली हाट अग्निकांड, CM रेखा गुप्ता ने शिल्पकारों को दी इतने करोड़ की राहत

by Carbonmedia
()

दिल्ली हाट, आईएनए में  बीते 30 अप्रैल 2025 की देर शाम भीषण आग लगने की घटना में 24 शिल्पकारों के स्टॉल जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए थे. ये स्टॉल हस्तशिल्प, ज्वेलरी, कार्पेट, टेक्सटाइल, नक्काशी जैसे पारंपरिक और रचनात्मक कार्यों से जुड़े थे. घटना के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सभी पीड़ित शिल्पकारों को 5 लाख रुपये की सहायता देने का आश्वासन दिया था.
जिसे आज पूरा करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर प्रभावित 24 शिल्पकारों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राहत राशि के चेक वितरित किए. सभी पीड़ित शिल्पकारों को कुल 1 करोड़ 20 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राहत पीड़ितों के पुनर्निर्माण के लिए एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है.

आईएनए स्थित दिल्ली हाट में लगी आग ने केवल दुकानें नहीं बल्कि अनेक कारीगरों के सपनों और वर्षों की तपस्या को भी क्षति पहुँचाई।आज दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता द्वारा अग्निकांड से प्रभावित 24 शिल्पकारों को ₹5 लाख प्रति स्टॉल की राहत राशि प्रदान की गई।यह… pic.twitter.com/rvUB5CL3I3
— CMO Delhi (@CMODelhi) July 11, 2025

शिल्पकारों को छह महीने का स्टॉल किराया माफ, मिलेगा मुफ्त स्थानइस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि जिन शिल्पकारों के स्टॉल आग में नष्ट हुए हैं, उन्हें 1 जुलाई 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक दिल्ली हाट में छह महीने के लिए निःशुल्क स्टॉल आवंटित किए गए हैं. उन सभी का छह महीने का दुकान किराया माफ कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब न्याय की प्रक्रिया कहीं नहीं रुकेगी, जिसका जो हक है, वो उसे समय पर मिलेगा.
सरकार शिल्प और संस्कृति के संरक्षण को लेकर गंभीर: पर्यटन मंत्रीवहीं, कार्यक्रम में मौजूद रहे पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि, हमारी सरकार शिल्पकारों के हितों की रक्षा और उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. दिल्ली सरकार उनके साथ खड़ी है और इस अनुग्रह राहत राशि के माध्यम से हम उन्हें दोबारा अपने पैरों पर खड़ा करने में सहयोग कर रहे हैं. हमारी कला और शिल्प हमारी सांस्कृतिक विरासत की आत्मा हैं, इन्हें संरक्षित रखना और इनके संरक्षकों का साथ देना हमारी जिम्मेदारी है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment