1
दिल्ली में एंड ऑफ लाइफ गाड़ियों के खिलाफ अभियान अब नवंबर से चलेगा. यानी 31 अक्टूबर तक पुराने वाहनों को पेट्रोल और डीजल मिल सकेगा. मंगलवार (8 जुलाई) को CAQM की बैठक में फैसला हुआ. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. थोड़ी देर में CAQM डाइरेक्शन 89 का नया अमेंडमेंट जारी करेगा. 1 नवंबर से दिल्ली के साथ साथ गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), गुरुग्राम और सोनीपत जैसे एनसीआर के अहम शहरों में भी पुरानी गाड़ियो को डीजल पेट्रोल देने पर प्रतिबंध लागू होगा .