Vivek Lagoo Death: दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री रीमा लागू के एक्स पति और दिग्गज थिएटर अभिनेता विवेक लागू का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, विवेक ने 19 जून को अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार 20 जून को मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट पर होगा.
विवेक लागू मराठी थिएटर जगत का फेमस चेहरा थेविवेक लागू मराठी थिएटर जगत में काफी फेमस थे और उन्होंने टेलीविजन और सिनेमा में भी शानदार योगदान दिया है. उनकी एक्स वाइफ रीमा लागू ने भी फिल्मों में खूब नाम कमाया. उन्होंने हम आपके हैं कौन..! और वास्तव जैसी फिल्मों में अपनी आइकॉनिक मां की भूमिकाओं के साथ-साथ श्रीमान श्रीमती और नामकरण जैसे टीवी धारावाहिकों के लिए नेशनल फेम हासिल किया था.
1978 में की थी विवेक और रीमा लागू ने शादीदोनों की पहली मुलाकात 1976 में बैंक में काम करने के दौरान हुई थी और थिएटर के लिए उनके प्यार ने उन्हें एक-दूसरे से जोड़ दिया. 1978 में दोनों ने शादी कर ली. वहीं अलग होने के बावजूद, विवेक ने एक बार अपने सैपरेशन को “हमारी लाइफ को फिर से रिस्ट्रक्चर करने की अंडरस्टैंडिंग” के रूप में डिफाइन किया था, जो उनके अलग होने के बाद भी एक-दूसरे के लिए उनके आपसी सम्मान को दर्शाता है.
विवेक और रीमा की एक बेटी हैंविवेक और रीमा की बेटी मृण्मयी लागू वैकुल उनकी इकलौती बेटी हैं. मृण्मयी ने परिवार की आर्टिस्टिक लिगेसी को विशिष्टता के साथ आगे बढ़ाया है. एक लेखिका और निर्देशक के रूप में उन्होंने थप्पड़ और स्कूप जैसी क्रिटिक्स द्वारा सराहे गए प्रोजेक्ट्स पर काम किया है.
2017 में हुआ था रीमा लागू का निधनविवेक लागू का निधन 2017 में रीमा लागू के अचानक निधन के सात साल बाद हुआ है. टीवी शो नामकरण की शूटिंग खत्म करने के तुरंत बाद सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिग्गज अभिनेत्री का निधन हो गया था. मृण्मयी और उनके पति उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन उसी रात दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी. उनका अंतिम संस्कार भी ओशिवारा श्मशान घाट पर किया गया था.
ये भी पढ़ें:-Sitaare Zameen Par Box Office Collection: आमिर खान की फिल्म हिट कराकर मानेंगे सलमान खान, वजह जान लीजिए
दिवंगत एक्ट्रेस रीमा लागू के एक्स पति विवेक लागू का निधन, 74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
6