दिव्यांग को नहीं मिला काम तो बना नशा सप्लायर:बिहार का रहने वाला, पंजाब में मांगता है भीख, यमुनानगर में जीआरपी ने पकड़ा

by Carbonmedia
()

यमुनानगर में जीआरपी ओर आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई के दौरान रेलवे स्टेशन से एक दिव्यांग व्यक्ति को दो किलो गांजा पत्ती के साथ काबू किया गया है। आरोपी दिव्यांग है और पूछताछ में उसने बताया कि उसे कोई काम पर नहीं रखता इसलिए वह गुजर बसर के लिए पंजाब के राजपुरा में भीख मांगता है। दो माह पहले बिहार अपने गांव गया था और अब वहां से सस्ते दाम में गांजा पत्ती लाकर मुनाफे के लिए पंजाब में बेचने के लिए जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर जीआरपी की टीम ने उसे यमुनानगर में रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान श्रवण दास (25) निवासी जिला सपोल, बिहार के रूप में हुई है। स्टेशन पर छिपकर बैठा था मामले के जांच अधिकारी जीआरपी से एएसआई बलजीत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक दिव्यांग व्यक्ति यहां स्टेशन पर छिपा बैठा है, जिसके पास भारी मात्रा में गांजा पत्ती है। उन्होंने एसआई बोधराज, मुख्य सिपाही नवीन कुमार, सिपाही प्रेम चंद, मुकेश कुमार और आरपीएफ के साथ मिलकर स्टेशन पर छापामारी की। इस दौरान उन्हें पता चला कि अंबाला की साइड में एक दिव्यांग व्यक्ति काले रंग की टीशर्ट डाले हुए एक बैग लेकर बैठा है। पुलिस की टीम छानबीन करते हुए मौके पर पहुंची और व्यक्ति को काबू कर उसका नाम पता पूछा। पंजाब के राजपुरा में बेचना चाहता था पूछताछ में उसने अपना नाम श्रवण कुमार निवासी बिहार बताया। उसके बैग की तलाशी लेने में उसके अंदर कुछ कपड़े मिले और कपड़ों के नीचे एक लिफाफा रखा हुआ था, जिसे खोलकर देखा तो उसमें गांजा पत्ती पड़ी हुई थी। जब उसका वजन करके देखा तो वह दो किलो थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह गांजा पत्ती बिहार से लेकर आया था और पंजाब के राजपुरा में जाकर बेचकर मुनाफा कमाना चाहता था। आरोपी ने बताया कि उसके पास तीन बच्चे हैं। दिव्यांग होने के कारण नहीं मिला, काम इसलिए बना सप्लायर दिव्यांग होने के कारण उसे कोई भी काम पर नहीं रखता, जिस कारण उसे भीख मांगकर परिवार का गुजारा चलाना पड़ रहा है। ऐसे में उसने गलत रास्ता चुनकर पैसा कमाने का सौचा। वह बिहार से सस्ते दाम में गांजा पत्ती लाकर पंजाब में मुनाफ में बेचना चाहता था। उसे भनक लग गई थी कि पुलिस को उसके बारे में पता चल गया है। इसलिए जिस ट्रेन में बैठकर वो पंजाब जा रहा था, यमुनानगर में उसे बदलकर दूसरी ट्रेन में बैठना का सोचा। अभी वह स्टेशन पर छिपकर बैठा ही था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जीआरपी से एसआई बोधराज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment