3
रोहतक | दिव्य योग मंदिर में अब हर महीने के पहले रविवार को योग शिविर आयोजित होगा। यह शिविर आम लोगों को निरोगी बनाने के उद्देश्य से होगा। योगाचार्य कार्तिकेय ने बताया कि यह मंदिर 1951 में गोहाना अड्डा पर स्थापित हुआ था, जिसकी नींव दयाल ने रखी थी। मंदिर में रोजाना योग क्रियाएं, प्राणायाम, ध्यान और ओम उच्चारण के माध्यम से विभिन्न रोगों का इलाज किया जाता है, जैसे सर्दी, खांसी, मोटापा, बीपी, शुगर, डिप्रेशन आदि। योग शिविर हर महीने के पहले रविवार को सुबह 6 से 8 बजे तक खुला रहेगा।