यूपी के बरेली में फिल्म अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर गोली चलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने एंकाउंटर में मार गिराया है. दोनों आरोपियों की पहचान रविन्द्र जो रोहतक का रहने वाला है वहीं सोनीपत का रहने वाला अरुण बताया जा रहा है.
इसी बीच इस घटना में अभी दो आरोपी फरार चल रहे हैं जिसमें से एक दादी ने बड़ौत थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है कि उसके बेटे और पोते को कुछ लोग मारपीट कर अपने साथ ले गए हैं जिनका अभी तक पता नहीं चला है. वहीं पुलिस ने अपने पोते की जान को खतरा बताया है.
मामले में फरार आरोपी की दादी पहुंची थाने
अभिनेत्री दिशा पाटली के घर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों के मुठभेड़ में ढेर होने के बाद फरार चल रहे बागपत के दो आरोपियों में से एक के परिजन कोतवाली बड़ौत पहुंचे. फरार आरोपी विजय की दादी प्रकाशी ने दावा किया कि दो दिन पहले एक कार में सवार होकर पांच लोग उसके खेत में पहुंचे थे.
वहीं खेत में काम कर रहे उसके बेटे शौकेंद्र और पोते विजय के साथ मारपीट करते हुए उन्हें गाड़ी में डाल लिया और अपने साथ ले गए. उसके बाद से दोनों का पता नहीं है कि वह कहां है. मोबाइल पर दो बदमाशों के ढेर होने और अपने पोते विजय के फरार होने का समाचार देखा तो वह हैरान रह गई और कोतवाली पहुंचकर पुलिस से जानकारी ली.
दादी ने आरोपी पोते की जान को बताया खतरा
आरोपी की दादी ने यह भी बताया कि उसके बेटे और पोते को उठाते ही उसने शाम के समय बड़ौत कोतवाली में इस मामले की शिकायत भी की थी. प्रकाशी का कहना है कि पुलिस उसके पोते विजय को भी गोली मार सकती है. उसकी जान को खतरा है.
बता दें इस मामले में दो शूटरों के एंकाउंटर की खबर ने हर तरफ हलचल पैदा कर दी है. मुढभेड़ में मारे गए दोनों शूटरों का संबंध विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहिता गोदारा गैंग से बताया जा रहा है. इस बीच रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए धमकी दी है
उन्होंने लिखा है कि दोनों शूटरों को मारने के पीछे जिसका भी हाथ होगा उसे किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा. वहीं रोहित गोदारा ने मृतक शूटरों को शहीद का दर्जा दिया है.
दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले फरार आरोपी की दादी पहुंची थाने, पुलिस से की सुरक्षा की मांग
1