दीपिका कक्कड़ की लिवर कैंसर की सर्जरी के बाद बेटी से मिलने पहुंचे पापा, एक्ट्रेस की तकलीफ देख आंखों से छलके आंसू

by Carbonmedia
()

टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की हाल ही में स्टेज 2 लिवर कैंसर की सर्जरी हुई थी.  फिलहाल एक्ट्रेस घर पर रिकवर हो रही हैं और टारगेट थेरेपी ले रही हैं, जो दो साल तक चल सकती हैं. वहीं एक्ट्रेस अपने व्लॉग में कई बार बता चुकी हैं कि उनका परिवार इस मुश्किल समय में उनका सहारा बना है. हालांकि कई फैंस एक्ट्रेस से ये पूछ रहे हैं कि क्या सर्जरी के दौरान उनके पिता उनसे मिलने आए थे. वहीं अब दीपिका ने इस बारे में बताया है.
दीपिका कक्कड़ से मिलने पहुंचे पितादीपिका ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने पिता के साथ एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया है. एक्ट्रेस के पिता सर्जरी के बाद उनसे मिलने पहुंचे थे. वीडियो में दोनों सोफे पर बैठे और इमोशनल बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता उन्हें अस्पताल और घर पर भी देखने आए थे. उनकी तबीयत ठीक नहीं होने के कारण, वह अपने पिता के साथ कोई वीडियो ब्लॉग नहीं बना पाईं.
‘जब तक दीपिका को देख ना लूं तसल्ली नहीं मिलेगी’दीपिका कहती हैं, “तो आज भी पापा आए हैं, पापा असल में पहले भी मिलने आए थे और अस्पताल में भी आए थे, पर मैं उस समय रिकवरी फेज में थी. इसलिए मुझे लगता है कि मेरी सर्जरी के बाद आज पहला दिन है जब हमने सुकून से ऐसे समय बिताया है, और बात चीत की है. अस्पताल में भी जब पापा आए थे तब भी उन्होने कहा था के जब तक मैं उसे देख ना लूं मुझे तसल्ली नहीं मिलेगी.”
दीपिका के पिता कहते हैं, “यह बिल्कुल नेचुरल है, माता-पिता और उनके बच्चों के बीच का रिश्ता वाकई खास होता है. जब बच्चा रोता है, तो मां उसके रोने के तरीके से आसानी से समझ जाती है कि उसे भूख लगी है या उसका डायपर बदलने की ज़रूरत है.”ये सुनकर दीपिका कहती हैं इससे मैं कनेक्ट कर सकती हूं अब. दीपिका आगे कहती हैं ये मेरी बीमारी का जो फेज रहा है वो हम सबके लिए अलग तरीके से चैलेंजिंग रहा है. लेकिन सभी की ब्लेसिंग्स की वजह से सभी के सपोर्ट से बहुत सहारा मिला है.
शोएब संग दीपिका के पिता का है खास बॉन्डवहीं वीडियो में आगे दीपिका के पिता शोएब इब्राहिम को हल्के से गोद में उठाते हुए दिखते हैं और कहते हैं मैं रियली आपकी तारीफ करता हूं. इसके बाद दीपिका एक्सप्लेन करती हैं कि पापा जब भी शोएब से मिलते हैं तो वे ऐसे ही उन्हें हाथो से उठाते हैं.ये उनका प्यार दिखाने का लाड़ दिखाने का तरीका है. ये मोमेंट मुझे बहुत प्यारा लगता है.

दीपिका और उनके पिता की आंखों में आए आंसूवीडियो के लास्ट में दीपिका कहती हैं, “ पापा बहुत इमोशनल हैं. इसलिए पापा जब आते हैं तो एक पापा और बेटी वाली अटैचमेंट जो है तो मैं हमेशा पापा के साथ बड़ी इमोशनल हो जाती हूं.और आज भी जब शोएब बाहर आए तो एक पॉइंट पर पापा और मैं दोनों ही टूट गए थे और हम रोने लगे थे. और एक इमोशनल सा दिन था आज मेरे लिए और पापा के लिए भी.
दीपिका वर्क फ्रंटदीपिका फिलहाल कैंसर की सर्जरी के बाद आगे का ट्रीटमेंट ले रही हैं. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस कई सालों से टीवी से दूर हैं. हालांकि उन्होंने सेलिब्रिटी मास्टर शेफ से कमबैक भी किया था लेकिन फिर हेल्थ इश्यू की वजह से उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया था. बता दें कि दीपिका को ससुराल सिमर का सीरियल से पॉपुलैरिटी मिली थी. वे बिग बॉस 12 की विनर भी रह चुकी हैं. 
ये भी पढ़ें:-Maalik Box Office Collection Day 6: राजकुमार राव की ‘मालिक’ हिट हुई या फ्लॉप? जानें- 6 दिनों की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment