दीपिका कक्कड़ कैंसर से जूझ रही और ननद सबा ने बनाए व्लॉग, हुईं ट्रोल तो दिया करारा जवाब

by Carbonmedia
()

Dipika Kakar Nanad Saba Trolled: टेलीविजन इंडस्ट्री की पसंदीदा एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ हाल ही में हॉस्पिटल से लौटी हैं. दीपिका के लिवर में कैंसर था, जिसकी सर्जरी की गई. उनकी इस बीमारी का पता चलने से पूरे परिवार को एक झटका सा लगा था. हालांकि, सर्जरी के 11 दिनों के बाद दीपिका अपने घर पर सही सलामत लौट चुकी हैं.
शोएब की बहन सबा भी अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग्स अपलोड करती हैं. दीपिका के घर वापसी के समय भी सबा ने एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने अपने साथ दीपिका की भी अपडेट दी.
ननद सबा ने दी दीपिका की हेल्थ अपडेट
सबा ने अपने व्लॉग में दीपिका के घर वापसी को लेकर खुशी जाहिर की. सबा ने कहा, ‘भाभी के लौटने से अब घर नॉर्मल लगने लगा है. रुहान भी मां को देख कर काफी खुश है. सबा ने बताया कि भाभी ने भी कहा की अपने बच्चे के पास रहकर उन्हें हिम्मत मिलती है.’

सबा ने व्लॉग को लेकर अपने ट्रोलर्स को दिया जवाब
दीपिका के इस सिचुएशन में भी सबा के व्लॉग बनाए जाने को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया. इसी व्लॉग में उन्होंने अपने उन ट्रोलर्स को जवाब देते हुए भी नजर आईं.
दीपिका की हेल्थ अपडेट देने के बाद सबा कहती हैं, ‘खुशी हो या गम, काम है तो करना ही पड़ता है. यही जिंदगी है. कुछ लोग जो इसे समझना नहीं चाहते ये उनके लिए है क्योंकि इसी से इनकम होती है और इसी से हमारी फैमिली चलती है. एक फैमिली के साथ बहुत से लोग जुड़े होते हैं. एक जो काम करता है उनसे काफी लोग जुड़े रहते है, इसलिए काम करना लाइफ के लिए बहुत इंपॉर्टेंट है और साथ ही हिम्मत रखना भी काफी जरूरी है. लाइफ को चलाना है जिसे फुलस्टॉप नहीं लगा सकते हैं क्योंकि अगर एक रूक गया तो उससे कई जिंदगियां रूक जाएंगी.’
सबा आगे कहती हैं, ‘ये वीडियो उन लोगों के लिए है जिन्होंने कहा कि आपको इस टाइम पर वीडियो नहीं बनाना चाहिए था ये उन लोगों के लिए है. हमारे व्यूअर्स को पता है कि ये अर्निंग सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि पूरी फैमिली के लिए होती है. सब कुछ जुड़ा होता है.’ 
सबा के इस वीडियो के बाद व्यूअर्स और फैंस उनके फुल सपोर्ट में सामने आए हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment