एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम 6 अगस्त बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. दीपिका को बर्थडे से पहली ही गिफ्ट मिलने शुरू हो गए हैं. दीपिका के ससुर ने उन्हें सरप्राइज दिया. वो दीपिका का बर्थडे वीक सेलिब्रेट कर रहे हैं और हर रोज उनके लिए गिफ्ट ला रहे हैं. दीपिका ने यूट्यूब व्लॉग में इसकी झलक दिखाई है.
दीपिका को मिले गिफ्ट
दीपिका को उनके ससुर ने एक दिन कप और प्लांट गिफ्ट किया. दूसरे दिन टैडी और प्लानर गिफ्ट किया. साथ ही हाथ से लिखकर नोट भी दिए. दीपिका ये देखकर बहुत खुश हुईं और इमोशनल भी हो गईं. दीपिका ने बताया कि पिछली बार भी पापा ने ऐसा किया और इस बार भी. उनके हाथ से लिखे नोट बहुत इमोशनल कर देने वाले होते हैं.
वहीं शोएब ने भी अपना पापा से नाराजगी जताई. शोएब ने हंसते हुए कहा कि आप मेरे बर्थडे पर तो ऐसा कुछ नहीं करते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि अगली बार करेंगे.
दीपिका ने की कुकिंग
जब से दीपिका के कैंसर के बारे में पता चला है उन्होंने कुकिंग बंद कर दी थी. दीपिका को कुकिंग करना बहुत पसंद है. लेकिन फिलहाल वो रेस्ट कर रही हैं और अपनी बीमारी को ठीक करने में लगी हैं. उनके लिवर कैंसर की सर्जरी हो चुकी है. अब उनकी मेडिकेशन चल रही है और ये मेडिकेशन लंबी चलने वाली है.
इसी बीच दीपिका ने सर्जरी के बाद पहली बार कुकिंग की. देव दीपिका के ससुर का ख्याल रखते हैं. दीपिका हर बार उनके बर्थडे पर मटन बनाती हैं. इस बार भी दीपिका ने उनके लिए कुकिंग की. हालांकि, इस काम में उनके हाउस हेल्प ने काफी मदद की. लेकिन दीपिका ने बताया कि उन्हें कुकिंग करके काफी खुशी मिली.
ये भी पढ़ें- Dhadak 2 Box Office Collection Day 4: ‘धड़क 2’ का नहीं चला जादू, मंडे टेस्ट में हुई फुस्स, चौथे दिन का कलेक्शन है शॉकिंग