टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. वो कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. दीपिका ने इन दिनों एक्टिंग से दूरी बनाई हुई है क्योंकि उनका लिवर कैंसर का ट्रीटमेंट चल रहा है. दीपिका अपनी लाइफ को लेकर अपडेट व्लॉग के जरिए फैंस को देती रहती हैं. फैंस दीपिका के बारे में हर अपडेट जानना चाहते हैं. दीपिका ने हाल ही में अपने व्लॉग में बताया कि उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ देखा. जिसके बाद उन्हें पुराने दिन याद आ गए और उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ शुरू हो गया है. शो का पहला एपिसोड 29 जुलाई को आया था. पहले एपिसोड के बाद से ही लोग इसके दीवाने हो गए हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बता रहे हैं कि उनका पहला एपिसोड कैसा लगा. अब दीपिका कक्कड़ का भी पोस्ट वायरल हो रहा है.
दीपिका को याद आए पुराने दिनदीपिका कक्कड़ ने शो के एक सीन का फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘वो वापस आ गए हैं. ऐसा लग रहा है कि हमारी जिंदगी को छोड़कर कहीं गए ही नहीं थे. उफ्फ. ये नॉसटाल्जिक है. तब भी फैन थी और आज भी फैन हूं. और क्योंकि की एक सच्ची व्यूअर. सभी को प्यार करती हूं.’ दीपिका का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.
दीपिका ने यह भी बताया कि उन्हें यह ओरिजिनल सीरीज़ बहुत पसंद थी और उन्होंने इसे अपनी यंग दिनों में भी देखा था. शो का दूसरा सीजन वापस आ गया है और फैंस को इमोशनल कर रहा है.
दीपिका की बात करें तो कुछ समय पहले ही उनकी लिवर कैंसर की सर्जरी हुई थी. उन्हें स्टेज 2 का कैंसर है. शोएब भी अपने व्लॉग में दीपिका के ट्रीटमेंट को लेकर जानकारी देते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: दंगों में जला दी गई थी पिता की कार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर से बनी एक्ट्रेस, बॉलीवुड में दे चुकी है 100 करोड़ी फिल्म, जानें- कौन है ये हसीना