हाल ही में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को ‘एनिमल’ जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘स्पिरिट’ से बाहर निकालने की खबरों ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए दीपिका ने 8 घंटे की शिफ्ट वाली शर्त रखी जिस पर मेकर्स ने साफ इनकार कर दिया. जिसके बदले मेकर्स ने दीपिका के जगह अब तृप्ति डिमरी को कास्ट कर लिया गया है. इसी चर्चा को लेकर अब एक एक्सपीरियन्स्ड और पॉपुलर चेहरा राम कपूर ने भी अपनी बात रखी है.
दीपिका की 8 घंटे शिफ्ट मांग पर क्या बोले राम
राम कपूर ने सालों तक टेलीविजन और फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से ऑडियन्स का दिल जीता है. राम ने अब दीपिका के कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर अपनी बात रखी है. राम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस पर बात करते हुए कहा, ‘जब एक आर्टिस्ट इंडस्ट्री में खुद की पहचान बना लेता है तो वह यह तय करने के हाल में भी होता है कि उसे कितने घंटे काम करना है.’
View this post on Instagram
A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)
उन्होंने आगे कहा कि टीवी के दौर में जब वो लगातार काम कर रहे थे, तब उन्होंने खुद के लिए एक टाइम पीरियड फिक्स्ड कर लिया था. वो कहते हैं, ‘मैंने उस वक्त तय कर लिया था कि मैं दिन में केवल 8 घंटे ही काम करूंगा, क्योंकि टेलीविजन का शेड्यूल बेहद थकाऊ होता था.’
‘अच्छा लगे तो 14-16 घंटे भी करता हूं काम’: राम
हालांकि, राम कपूर को दीपिका के आठ घंटे की शिफ्ट वाली बहस में उनका नजरिया थोड़ा अलग है. उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को काफी ज्यादा लकी मानता हूं, क्योंकि मुझे वो करने को मिल रहा है जो मैं चाहता था. जब मैं फिल्में कर रहा होता हूं या ओटीटी सीरीज तो मैं 14 से 16 घंटे तक भले काम करता हूं, लेकिन अपनी खुशी से करता हूं. उन्होंने ये भी कहा कि वह इसकी शिकायत नहीं करना चाहते क्योंकि उन्हें लगता है कि दीपिका जिस मुकाम पर हैं वहां बहुत से लोग पहुंचना चाहते हैं. ‘
दीपिका के सपोर्ट में दिखें कई फिल्मी सितारे
दीपिका की 8 घंटे वाली शिफ्ट की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिस्पॉन्स देखने को मिला. वहीं इस कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर बॉलीवुड के कई एक्टर विक्रांत मैसी, पंकज त्रिपाठी, सैफ अली खान, काजोल, अजय देवगन और मणिरत्नम जैसे एक्ट्रेस के सपोर्ट में सामने आए हैं. विक्रांत मैसी ने कहा था कि दीपिका अब एक मां भी हैं और एक नए मां के तौर पर 8 घंटे की ड्यूटी करने की पूरी हकदार हैं. वहीं दूसरे सेलेब्स ने भी इस बहस को लेकर अपना ओपिनियन शेयर करते हुए नजर आए.