भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा ICC विमेंस टी-20 बॉलर्स रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं और अब वह टॉप रैंकिंग से सिर्फ 8 रेटिंग पॉइंट दूर हैं। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करती हैं, तो पहली बार नंबर-1 गेंदबाज बन सकती हैं। 27 साल की दीप्ति पिछले 6 सालों से टी20I रैंकिंग में टॉप-10 में बनी हुई हैं, लेकिन अब तक कभी नंबर-1 नहीं बन पाई है। अन्नाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ा
मंगलवार को जारी हुई रैंकिंग में दीप्ति ने ऑस्ट्रेलिया की अन्नाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। इस बढ़त का क्रेडिट उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 3 विकेट लेने के प्रदर्शन को जाता है। बल्लेबाजों में जेमिमा को 2 स्थान का फायदा
भारतीय बैटर जेमिमा रोड्रिग्स ने भी रैंकिंग में दो स्थान की बढ़त के साथ 12वां स्थान हासिल किया है। उन्होंने ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया था। बैटर्स में स्मृति मंधाना तीसरे स्थान पर हैं। अरुंधति रेड्डी ने 11 स्थान की छलांग लगाई
भारतीय तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने भी रैंकिंग में 11 स्थान की छलांग लगाकर संयुक्त रूप से 43वां स्थान हासिल किया है। उन्होंने भी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में 3 विकेट लिए थे। इंग्लैंड की गेंदबाजों को भी फायदा
इंग्लैंड की इसी वोंग तीन स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त रूप से 57वें स्थान पर आ गई हैं। लॉरेन फाइलर ने 21 स्थान की बड़ी छलांग लगाते हुए संयुक्त रूप से 68वां स्थान हासिल किया है। तेज गेंदबाज लॉरेन बेल चौथे स्थान पर बनी हुई हैं।
दीप्ति शर्मा विमेंस टी20 बॉलर्स रैंकिंग में दूसरे स्थान पर:नंबर-1 से सिर्फ 8 पॉइंट दूर; जेमिमा को बैटर्स रैंकिंग में 2 स्थान फायदा
1