दुनियाभर में गूगल क्लाउड, AWS और स्नैपचैट की सेवाएं ठप, यूजर्स परेशान

by Carbonmedia
()

गुरुवार को दुनियाभर के इंटरनेट यूजर्स को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा, जब गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म (Google Cloud Platform) अचानक डाउन हो गया. इस तकनीकी दिक्कत का असर न सिर्फ गूगल की सेवाओं पर पड़ा, बल्कि कई अन्य बड़ी क्लाउड-आधारित सेवाएं भी प्रभावित हुईं.
यूजर्स ने ट्विटर (अब X) और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गूगल क्लाउड से जुड़ी समस्याएं साझा कीं. कई यूजर्स ने बताया कि गूगल क्लाउड के कारण उनके बिजनेस से जुड़े एप्लिकेशन और वेबसाइट्स ठीक से काम नहीं कर रही हैं. इससे डिजिटल सेवाओं पर निर्भर कंपनियों और व्यक्तियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
गूगल क्लाउड की इस परेशानी के साथ-साथ अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) और सोशल मीडिया ऐप स्नैपचैट के यूजर्स ने भी सर्विस डाउन होने की शिकायत की है. लोगों का कहना है कि या तो ऐप्स खुल ही नहीं रहे, या फिर उनमें लॉगिन और डेटा एक्सेस जैसी समस्याएं आ रही हैं.
दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आईं शिकायतें 
इन तकनीकी दिक्कतों की जानकारी देने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, स्पॉटिफाई, डिस्कॉर्ड, अमेजन, गूगल और स्नैपचैट जैसी कंपनियों के हजारों यूजर्स ने सर्विस में खामियों की रिपोर्ट की है. खास बात यह है कि यह समस्या एक ही क्षेत्र में सीमित नहीं रही, बल्कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से शिकायतें सामने आई हैं.
हालांकि अभी तक इन कंपनियों की ओर से कोई विस्तृत बयान नहीं आया है कि इस आउटेज की वजह क्या रही. माना जा रहा है कि यह किसी बड़े नेटवर्क कनेक्शन या सर्वर-संबंधी समस्या का नतीजा हो सकता है.
पहले भी हो चुकी है क्लाउड सेवाएं प्रभावित
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की क्लाउड सेवाएं एक साथ प्रभावित हुई हैं. लेकिन जिस तरह से कई बड़ी कंपनियों की सेवाएं एक साथ ठप हुईं, उसने इंटरनेट की निर्भरता और तकनीकी व्यवस्थाओं की जटिलता को एक बार फिर उजागर कर दिया है.
अब सभी की नजर इन कंपनियों पर टिकी है कि वे इस समस्या को कितनी जल्दी हल करती हैं और यूजर्स को फिर से सुचारू सेवा कब तक मिलती है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment