दुनिया की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी IGNOU की पहली महिला कुलपति बनीं उमा कांजीलाल, जानिए इनके बारे में

by Carbonmedia
()

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए पहली बार किसी महिला को कुलपति नियुक्त किया है. प्रोफेसर उमा कांजीलाल को इस पद की जिम्मेदारी दी गई है. प्रो. कांजीलाल लंबे समय से शिक्षा जगत में काम कर रही हैं और उन्होंने डिजिटल लर्निंग, ई-एजुकेशन और ऑनलाइन एजुकेशन के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय योगदान दिए हैं.
इग्नू की स्थापना को चार दशक से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अब जाकर पहली बार किसी महिला को विश्वविद्यालय की कमान सौंपी गई है. इससे पहले प्रो. उमा कांजीलाल कार्यवाहक कुलपति के रूप में विश्वविद्यालय का संचालन कर रही थीं. इसके अलावा वे मार्च 2021 से जुलाई 2024 तक प्रो-वाइस चांसलर के रूप में भी सेवाएं दे चुकी हैं.
शिक्षा और करियर का लंबा अनुभव
प्रो. कांजीलाल ने अपनी मास्टर्स डिग्री कानपुर के क्राइस्ट चर्च कॉलेज से प्राप्त की. उन्होंने जीवाजी यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री हासिल की है. करियर की शुरुआत उन्होंने 1984 में आईआईटी कानपुर में रिसर्च असिस्टेंट के रूप में की थी. इसके बाद उन्होंने IGNCA और फिर इग्नू में लेक्चरर के तौर पर काम शुरू किया.
वे यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन, स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज की डायरेक्टर और ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर की प्रमुख जैसी कई बड़ी भूमिकाओं में काम कर चुकी हैं. उनकी विशेषज्ञता डिजिटल लाइब्रेरी, ई-लर्निंग और मल्टीमीडिया कोर्स विकास में है.
यह भी पढ़ें: भारत आ रहीं ब्रिटेन की ये टॉप-5 यूनिवर्सिटी, जानिए कहां बनाएंगी कैंपस
तीन दशकों का शैक्षिक अनुभव
शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, प्रो. उमा कांजीलाल बीते 30 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम कर रही हैं. उन्होंने तकनीकी शिक्षा, डिजिटल लर्निंग और फ्लेक्सिबल एजुकेशन मॉडल पर विशेष ध्यान दिया है. फिलहाल वे ‘स्वयं’ और ‘स्वयंप्रभा’ जैसे डिजिटल एजुकेशन प्लेटफॉर्म की नेशनल कोऑर्डिनेटर भी हैं.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रही सक्रियता
प्रो. कांजीलाल का योगदान सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहा. उन्होंने इलिनोइस यूनिवर्सिटी (यूएसए) में फुलब्राइट फेलोशिप प्राप्त की है और जॉर्डन के UNRWA के डिजिटल एजुकेशन प्रोजेक्ट में भी भाग लिया. उन्हें ऑस्ट्रेलिया-भारत काउंसिल ग्रांट, DANIDA फेलोशिप और मंथन अवार्ड जैसे कई पुरस्कार मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें- फिनलैंड में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, खाते में होना चाहिए इतना पैसा!

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment