दुनिया के सबसे बिजी एयरपोर्ट की लिस्ट जारी, दिल्ली का IGI हवाई अड्डा टॉप 10 में शामिल; जानें नंबर वन पर कौन

by Carbonmedia
()

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) वर्ल्ड ने साल 2024 के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची जारी कर दी है. इस रिपोर्ट में दुनियाभर के 2,600 से ज़्यादा एयरपोर्ट्स के आकड़े शामिल किए गए हैं. हर साल की तरह इस बार भी अमेरिका और खाड़ी देशों के हवाई अड्डों का दबदबा रहा, लेकिन इस बार भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI Airport) अब दुनिया का 9वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बन गया है.
ACI की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 में दुनिया भर में लगभग 9.4 अरब (940 करोड़) लोगों ने हवाई यात्रा की. ये आंकड़ा कोरोना से पहले (2019) की तुलना में भी ज़्यादा है. इसमें अकेले टॉप 20 एयरपोर्ट्स ने लगभग 1.5 अरब यात्रियों को सेवा दी. इस साल सबसे ऊपर रहा अटलांटा एयरपोर्ट (अमेरिका), इसके बाद दुबई और डलास (अमेरिका) का नंबर आया.
पिछले साल 10वें नंबर पर था IGI एयरपोर्ट
भारत के लिए सबसे बड़ी बड़ी की बात ये रही कि दिल्ली एयरपोर्ट अब दुनिया के टॉप 10 एयरपोर्ट्स में शामिल हो गया है. पिछले साल यह 10वें स्थान पर था और अब 9वें स्थान पर पहुंच गया है. देश की एयरलाइनों जैसे इंडिगो, एयर इंडिया और विस्तारा ने अपनी उड़ानों का दायरा बढ़ाया है, जिससे दिल्ली एक बड़ा हवाई केंद्र (हब) बनता जा रहा है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) ने 2024 में लगभग 7.78 करोड़ (77.8 मिलियन) यात्रियों को संभाला. 
IGIA अब टॉप 10 में एकमात्र भारतीय एयरपोर्ट   अब दिल्ली से लंदन, दुबई, न्यूयॉर्क, सिंगापुर जैसे शहरों के लिए सीधी उड़ानों की संख्या बढ़ गई है. इससे ना सिर्फ विदेशी यात्रियों की संख्या बढ़ी है, बल्कि दिल्ली की अंतरराष्ट्रीय पहचान भी मजबूत हुई है. यात्रियों के अलावा माल (कार्गो) ढोने के मामले में भी भारत ने आगे निकल रहा है. ई-कॉमर्स और ऑनलाइन शॉपिंग के कारण दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद जैसे एयरपोर्ट्स पर माल ढुलाई में बढ़त देखने को मिली है. साल 2024 में दुनियाभर में माल की हवाई ढुलाई में करीब 10% की बढ़ोतरी हुई.
मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के एयरपोर्ट भी हो सकते हैं लिस्ट में शामिल 
विमानों की आवाजाही यानी टेकऑफ और लैंडिंग की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. साल 2024 में दुनिया भर में लगभग 10 करोड़ विमानों का संचालन हुआ, जो कि कोविड से पहले के स्तर के बहुत करीब है. आने वाले कुछ सालों में मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे एयरपोर्ट्स भी दुनिया की टॉप लिस्ट में आ सकते हैं. 
कुल मिलाकर, साल 2024 भारत के लिए हवाई यात्रा के मामले में एक बड़ी उपलब्धि लेकर आया. दिल्ली एयरपोर्ट का दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में शामिल होना इस बात का संकेत है कि भारत अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत और उभरती हुई ताकत बन चुका है. 
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment