भिवानी के अधिवक्ता मुकेश गुलिया के नेतृत्व में उनके साथियों का एक दल एक से 6 अगस्त तक दुबई की यात्रा पर रवाना होगा। यह अधिवक्ता मुकेश गुलिया की 21वीं विदेश यात्रा होगी, जो ना केवल उनके लिए नए अनुभवों का द्वार खोलेगी, बल्कि भारत की गौरवमयी संस्कृति को भी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करेगी। अधिवक्ता मुकेश गुलिया ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य दुबई की समृद्ध संस्कृति और आधुनिकता को करीब से जानना है। लेकिन यह यात्रा केवल एक तरफा नहीं होगी, बल्कि वे वहां के लोगों के साथ भारत की संस्कृति, रीति-रिवाजों और परंपराओं को भी सांझा करेंगे। यह सांस्कृतिक आदान-प्रदान दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में सहायक होगा। दुबई में भारत का कॉन्सुलेट जनरल सतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे। दुबई में भारतीय राजदूत का पद नहीं होता, इसकी बजाय वहां पर कॉन्सुलेट जनरल होता है। दुबई के भगवान शिव मंदिर में गंगाजल से जलाभिषेक करेंगे अधिवक्ता गुलिया ने बताया कि इस यात्रा का एक और महत्वपूर्ण पहलू धार्मिक आस्था से जुड़ा है। सावन माह के अंतिम सोमवार को वे दुबई के जोबेलअल में स्थित भगवान शिव के मंदिर में गंगाजल से जलाभिषेक भी करेंगे। यह ना केवल उनकी धार्मिक आस्था का प्रतीक होगा, बल्कि विदेशों में भारतीय त्योहारों और रीति-रिवाजों को मनाने का एक अनूठा उदाहरण भी प्रस्तुत करेगा। यह यात्रा पेशेवर और सांस्कृतिक अनुभवों का एक अद्भुत संगम साबित होगी। यह पहल निश्चित रूप से अन्य पेशेवरों को भी ऐसी यात्राओं के लिए प्रेरित करेगी, जिससे भारत की समृद्ध संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी।
दुबई में गूंजेगी भारत की संस्कृति:भिवानी के अधिवक्ताओं की विदेश यात्रा एक अगस्त से, भगवान शिव मंदिर में गंगाजल से करेंगे जलाभिषेक
2