पंजाब के कपूरथला के रहने वाले एक युवक की दुबई में दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक कपूरथला के कस्बा सुल्तानपुर लोधी का रहने वाला नवजोत सिंह था। मिली जानकारी के अनुसार नवजोत नवंबर 2024 में बेहतर भविष्य और रोजगार की तलाश में दुबई गया था। जहां वह एक ट्रक ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि बीते दिन नवजोत का तेल से भरा टैंकर अचानक पलट गया था। जिससे हुए भीषण सड़क हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुबई में हादसे के बाद नवजोत को अस्पताल भी लेकर गया था, मगर कुछ हाथ नहीं लगा, जब तक उसे अस्पताल लाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही गांव और आसपास के इलाके में मातम छा गया था। परिजनों के मुताबिक नवजोत अभी कुंवारा था और अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था। नवजोत की मौत से पूरे गांव और परिवार में शोक की लहर है। मृतक के पिता गुरुद्वारा में थे ग्रंथी सिंह मृतक के पिता स्थानीय गुरुद्वारे में ग्रंथी सिंह के रूप में सेवा निभा रहे हैं। बेटे की अचानक हुई मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। गांव के लोग भी इस दर्दनाक हादसे से व्यथित हैं और परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। परिवार ने भारत सरकार और पंजाब सरकार से अपील की है कि उनके बेटे के शव को भारत लाने की व्यवस्था की जाए ताकि उसे धार्मिक और सामाजिक रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम विदाई दी जा सके।
दुबई में पंजाबी युवक की सड़क हादसे में मौत:2 बहनों का इकलौता भाई था, ट्रक चलाता था; तेल का टैंकर पलटने से हुआ हादसा
1