दुबई में हार्ट-अटैक से पंजाबी युवक की मौत:सरबत का भला ट्रस्ट की मदद से शव पहुंचा भारत; होशियारपुर का है मृतक

by Carbonmedia
()

पंजाब के होशियारपुर जिले की तहसील गढ़शंकर के अंतर्गत आने वाले गांव लहरा निवासी 26 वर्षीय युवक धर्मबीर सिंह पुत्र मेजर राम का पार्थिव शरीर आज दुबई से अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया। दुबई में अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां 17 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई थी। धर्मबीर सिंह पिछले 5 वर्षों से दुबई में मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने का प्रयास कर रहे थे। दुबई में बसे प्रसिद्ध कारोबारी और सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख डॉ. एस.पी. सिंह ओबरॉय ने बताया कि धर्मबीर के परिवार की ओर से संपर्क किए जाने पर ट्रस्ट ने पार्थिव शरीर को भारत भेजने की प्रक्रिया में मदद की। अब तक 419 शव पहुंचाए जा चुके परिवारों तक डॉ. ओबरॉय ने बताया कि शव को भारत भेजने का खर्च धर्मबीर की कंपनी द्वारा उठाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही ट्रस्ट की होशियारपुर इकाई द्वारा परिवार की आर्थिक स्थिति की जांच कर उन्हें जरूरत अनुसार मासिक पेंशन सहायता दी जाएगी। डॉ. ओबरॉय की अगुवाई में अब तक 419 से अधिक प्रवासी भारतीयों के पार्थिव शव उनके परिजनों तक पहुंचाए जा चुके हैं। पिछले कुछ समय से ट्रस्ट ने अमृतसर एयरपोर्ट से पंजाब के विभिन्न हिस्सों तक मुफ्त एंबुलेंस सेवा भी शुरू की है, ताकि दुख की इस घड़ी में जरूरतमंद परिवारों को राहत दी जा सके।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment