7
अमृतसर | दुर्ग्याणा तीर्थ के बड़ा श्री हनुमान मंदिर में रविवार को पंचमुखी हनुमान जी के पाठ किए गए। संस्कृत कॉलेज के स्टूडेंट्स की ओर से किए पाठ दौरान कई भक्तजन शामिल हुए। कमेटी की प्रधान प्रो. लक्ष्मीकांता चावला की अध्यक्षता और डॉ. राकेश शर्मा की रहनुमाई में किए पाठ से पहले हनुमान जी का मंच सजाया गया। संगीतमय धुन पर किए पाठ दौरान शास्त्री पुष्पराज, राजेश कुमार, राकेश पाठक समेत कई भक्त पहुंचे।