भास्कर न्यूज | अमृतसर नारायणगढ़ स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर में मां बगलामुखी जी की मूर्ति स्थापना शनिवार को की गई। इससे पहले सुबह 8 बजे 11 पंडितों ने मिलकर मंत्रोच्चारण करके मां बगलामुखी जी की पूजा अर्चना की। मंदिर संचालक प्रवेश शर्मा की रहनुमाई और गुरु सुरेश मोदगिल ग्वालियर वालो की अध्यक्षता में कराई मूर्ति स्थापना पर कई भक्तजन पहुंचे। इस मौके पर पूर्व विधायक सुनील दत्ती, पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार वेरका, दुर्ग्याणा कमेटी प्रधान प्रो. लक्ष्मीकांता चावला, डॉ. राकेश शर्मा समेत संत महात्मा पहुंचे। देश भर से आए भक्तों ने मिलकर पारिवारिक सुख शांति के लिए यज्ञशाला की पवित्र अग्नि में आहुतियां डाली। इसके बाद पंडितों ने मां बगलामुखी जी का देसी घी, दूध, शहद, दही, शक्कर, गंगाजल, गन्ने के रस समेत कई तरल पदार्थों से पंचामृत स्नान कराया। महिलाओं की ओर से माता रानी का सुंदर शिंगार करके गहने पहनाए गए। वहीं यज्ञशाला में भक्तों ने मिलकर 10 हजार आहुतियां डाली। इसी दौरान श्री बालाजी का गोटे का चोला चढ़कर सेब, केले, लड्डू समेत कई व्यंजनों का भोग लगाकर प्रसाद बांटा। हजारों की संख्या में माथा टेकने पहुंचे भक्तों के लिए मंदिर ट्रस्टियों ने लंगर की विशेष व्यवस्था की। मंदिर संचालक प्रवेश शर्मा ने माथा टेकने में आए नेता और संत समाज को विशेष रूप से सम्मानित किया। सुबह से लंबी लाइनों में खड़े भक्तों ने श्री बालाजी समेत गुरु सुरेश मोदगिल का आशीर्वाद लिया। शाम को हरिनाम संकीर्तन भी किया गया। जिसमें भजन गायकों ने मां बगलामुखी और श्री बालाजी का गुणगान किया। इस मौके पर प्रिंस शर्मा, राजन श्रीवास्तव, रोहित शर्मा, रितेश शर्मा, रामपाल शर्मा, संजीव सरना, तरुण दवेसर, पिंकी सरना समेत कई भक्त मौजूद रहे।
दूध‑दही और गंगाजल से माता का अभिषेक
3
previous post