जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हमारी स्किन पर उसका असर साफ नजर आने लगता है. चेहरे का ग्लो धीरे-धीरे कम होने लगता है, झुर्रियां दिखाई देने लगती हैं और स्किन ढीली पड़ने लगती है. कई बार उम्र से पहले भी हमारी स्किन पर एजिंग साइन दिखने लगते हैं. इसकी बड़ी वजह गलत लाइफस्टाइल, खराब डाइट और स्किन केयर की कमी होती है. मार्केट में मिलने वाली कई महंगी क्रीम और ट्रीटमेंट्स भी हमेशा असर नहीं दिखाते, बल्कि कभी-कभी तो स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं.
ऐसे में अगर आप कुछ ऐसा ढूंढ रहे हैं जो नेचुरल हो, सेफ हो और असरदार भी हो, तो आपके घर में ही इसका जवाब छिपा है जो कि दूध है. दूध सिर्फ पीने से ही नहीं, बल्कि स्किन पर लगाने से भी आपको ग्लोइंग, यंग और हेल्दी स्किन मिल सकती है. अगर सही चीजों के साथ दूध का यूज किया जाए, तो यह एक बेहतरीन एंटी-एजिंग फेस पैक बन सकता है. तो चलिए जानते हैं कि दूध में क्या स्किन यूथ सीक्रेट है और किस आसान घरेलू टिप्स को फॉलो करें.
दूध में स्किन यूथ सीक्रेटस्किन की केयर के लिए दूध, शहद और कुछ आसान चीजों को मिलाकर एक फेस पैक बनाए. इससे आपकी स्किन को एक नेचुरल यूथ बूस्ट मिल सकता है. इस स्किन यूथ सीक्रेट को बनाने के लिए सबसे पहले आधा कप दूध लें. इसे डबल बॉयलर तरीके से गर्म करें यानी एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें एक छोटा बर्तन रखकर उसमें दूध गर्म करें, ध्यान रखें कि दूध को उबालना नहीं है, बस हल्का गर्म करना है. जब दूध गर्म हो जाए, तो गैस बंद कर दें और उसमें 1 चम्मच जिलेटिन पाउडर डालें. यह दूध को क्रीमी बनाएगा और स्किन को टाइट करने में मदद करेगा. अब दूध को थोड़ा ठंडा होने दें फिर इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं. इसके बाद इसमें 1 चम्मच गुड़हल के फूलों का पाउडर मिलाएं. आखिर में 1 चम्मच कस्तूरी हल्दी डालें. अब इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें और आपका फेस पैक तैयार हो जाएगा.
आसान घरेलू टिप्स को फॉलो करेंदूध, शहद और दूसरी कई चीजों से बने इस स्किन यूथ सीक्रेट फेसग्लोइंगग्लोइंग पैक को लगाने के लिए सबसे पहले फेस वॉश से अपना चेहरा अच्छी तरह साफ करें. अब इस तैयार फेस पैक को चेहरे पर लगाएं. इसे आधा चम्मच लेकर धीरे-धीरे चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक मसाज करें फिर इसे ऐसे ही 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और उसके बाद सादे पानी से फेस धो लें. इस फेस पैक को आप लगातार 7 दिनों तक रोजाना यूज करें. कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि आपकी स्किन पहले से ज्यादा सॉफ्ट, ग्लोइंग और टाइट नजर आने लगी है.
दूध से बने स्किन यूथ सीक्रेट से क्या फायदे होंगे?दूध से बना ये फेस पैक स्किन को टाइट करने में मदद करता है. इसमें मिक्स शहद स्किन को मॉइस्चर और ग्लो देता है. यह स्किन को साफ और ग्लोइंग बनाना है और पिंपल्स भी नहीं होने देती है. इससे स्किन का ढीलापन कम होता है. साथ ही झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम होती हैं. इसको यूज करने से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है. इसके अलावा डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं, साथ ही स्किन ड्राई और डल नहीं लगती है.
यह भी पढ़े : हर किसी के लिए हेल्दी नहीं होता नारियल पानी, इन 5 लोगों को हमेशा करना चाहिए अवॉयड
1