‘दृश्यम’ के प्रोड्यूसर कुमार मंगत को कोर्ट से राहत:फर्जी FIR में मिली जमानत, अब शिकायतकर्ता पर करेंगे 100 करोड़ रुपए का मानहानि केस

by Carbonmedia
()

अजय देवगन के मैनेजर और फिल्म ‘दृश्यम 2’ के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक को दिल्ली सेशन कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। राजिंदर गोयल नाम के शख्स की तरफ से दायर झूठी एफआईआर में मेरिट के आधार पर उन्हें अग्रिम जमानत मिल गई है। अब मंगत की कानूनी टीम राजिंदर गोयल के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर करेगी। फैक्ट्स और एविडेंस की विस्तृत जांच के बाद, माननीय कोर्ट ने आरोपों में कोई दम नहीं पाया। ऐसे एफआईआर को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए कुमार मंगत को दोषमुक्त करार दिया गया। कोर्ट में साफ तौर पर कहा गया कि न तो पाठक और न ही उनकी कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड (पीएसआईएल) ने कभी भी राजिंदर गोयल के साथ कोई लेनदेन या समझौता किया है। गोयल ने कभी भी पाठक या पीएसआईएल में कोई पैसा निवेश नहीं किया है। उनके विरुद्ध लगाए गए दावे झूठे, मनगढ़ंत और प्रेरित हैं। जो भ्रामक और अपमानजनक कहानी गढ़ने के लिए एक हताशापूर्ण प्रयास नजर आ रहा है। सच्चाई ये है कि राजिंदर गोयल जिस भी लेनदेन का जिक्र कर रहे हैं,वो पूरी तरह से तीसरे पक्ष के साथ था। कुमार मंगत पाठक या पीएसआईएल के साथ नहीं। उन्हें ऐसे मामलों से जोड़ने का कोई भी प्रयास पूरी तरह से निराधार और दुर्भावनापूर्ण है। कुमार मंगत पाठक ने कड़ी मेहनत, समर्पण और रचनात्मक उत्कृष्टता के माध्यम से भारतीय फिल्म उद्योग में एक बेदाग प्रतिष्ठा बनाने में दशकों का समय बिताया है। इसके बाद कुमार मंगत ने अपनी कानूनी टीम के जरिए राजिंदर गोयल के खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा शुरू करने का निर्देश दिया है। कोर्ट के फैसले पर कुमार मंगत के वकील ने कहा- ‘यह मिस्टर पाठक की स्पष्ट जीत है और पूर्ण न्याय की दिशा में एक कदम है। मानहानि का मुकदमा यह सुनिश्चित करेगा कि झूठे आरोप लगाने वाले किसी सम्मानित व्यक्ति की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की कोशिश करने से पहले दो बार सोचें।’ हम मीडिया से जिम्मेदारी से काम करने और ऐसे असत्यापित दावे फैलाने से बचने का आग्रह करते हैं, जिनसे अनुचित नुकसान हो सकता है। ऐसी गलत सूचना फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’ पूरा मामला क्या है? राजिंदर गोयल नाम के दिल्ली के एक व्यवसायी ने कुमार मंगत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। एफआईआर में दावा किया गया था कि एक सौदे में 4.3 करोड़ रुपए का निवेश करने के लिए गुमराह किया गया था। राजिंदर ने आरोप लगाया था कि ‘दृश्यम 2’ की डबिंग के लिए 75 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे। इसमें फिल्म को चीन, हांगकांग और ताइवान में विशेष चीनी भाषा में रिलीज करने का अधिकार देने का वादा किया गया था।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment