Uttarakhand Rain Alert: देवभूमि उत्तराखंड में आसमान से आफत की बारिश लगातार हो रही, बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. मौसम की मार ने राज्य सरकार को भी परेशान किया हुआ है. अब एक बार फिर से उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने प्रदेश के लिए फिर से अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते जन जीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. वही एक जुलाई को भी मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके तहत देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर में मंगलवार को बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. जबकि बाकी बच्चे शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, छह जुलाई तक राज्य में जलभराव, बाढ़ और भूस्खलन की आशंका है. बीते 24 घंटे में राज्य में औसत से चार गुना अधिक, 35 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
बारिश ने मचाया हाहाकारजब की लगातार हो रही बारिश ने प्रदेश के पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी जिलों में तबाही मचा दी है आने वाले दिन भी राज्य के लिए सही नहीं माने जा रहे है, प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन जैसी घटनाएं लगातार देखो जा रही है, जब की चार धाम यात्रा को भी बार बार बंद करना पड़ रहा है ऐसे में एक बार फिर से मौसम विभाग की चेतावनी ने राज्य सरकार की मुश्किलों को बड़ा दिया है प्रदेश के आपदा कंट्रोल रूम में 24 घंटे अधिकारी काम कर रहे है लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
बारिश की वजह से चारधाम यात्रा प्रभावितउत्तराखंड में इनदिनों चारधाम बीते 2 मई से लगातार जारी है लेकिन मानसून के आगमन के साथ ही जिस तरह बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया है. उसके बाद से श्रद्धालुओं के मन में भय का माहौल है. चारधाम यात्रा करने वालों की संख्या में भी बारिश की वजह से कमी देखी जा रही है. बहुत से श्रद्धालु अपनी यात्रा को भी टालने का मन बना चुके हैं. केदारनाथ धाम में भी श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: मौलाना तौकीर रजा ने बजरंगदल को बताया आतंकवादी संगठन, सरकार से की प्रतिबंध लगाने की मांग
देवभूमि उत्तराखंड में बारिश ने मचाया हाहाकार, मौसम विभाग ने फिर जारी किया ऑरेंज अलर्ट
1