9
हरियाणा सरकार ने डॉ विजय कुमार को चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा का वाइस चांसलर ।(VC) नियुक्त किया। गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने डॉ विजय कुमार की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। डॉ विजय कुमार फ़िजिक्स के प्रोफेसर हैं। राजमिस्त्री पिता और मजदूर मां का बेटा बाल मजदूरी करते हुए बड़ा होता है। विजय कुमार पहले अपनी अजीविका चलाने के लिए अनौपचारिक रूप से स्कूल चलाते थे। शाम को कॉलेज की कक्षाओं में जाते थे। अपनी मेहनत के बल पर वह विश्वविद्यालय का प्रोफेसर बन बने और अब अंततः कुलपति बन गए है। यहां पढ़िए उनकी नियुक्ति के ऑर्डर…