देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे शरद पवार, माणिकराव कोकाटे के इस्तीफा को लेकर बना सकते हैं दबाव!

by Carbonmedia
()

महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज है. सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) सुप्रीमो शरद पवार कल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से मुलाकात कर सकते हैं. 
इस बैठक में नितिन देशमुख पर हुए हमले, कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के विवादास्पद बयान और अन्य राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. माना जा रहा है कि कोकाटे पर इस्तीफे का दबाव बढ़ता जा रहा है, जिसे लेकर यह मुलाकात अहम मानी जा रही है.
माणिकराव कोकाटे पर विवाद क्यों?
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे एक वायरल वीडियो के चलते विवादों में हैं, जिसमें वह विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान मोबाइल फोन पर ‘रम्मी’ खेलते हुए नजर आए थे. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस वीडियो के विरोध में छावा संगठन ने उनके इस्तीफे की मांग की है. इसी मुद्दे पर शरद पवार गुट के कार्यकर्ताओं और छावा संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच लातूर में झड़प भी हुई, जिसमें संगठन के नेता विजय घाडगे समेत अन्य कार्यकर्ताओं की पिटाई हुई.
अजित पवार ने दिया प्रतिक्रिया
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि वह कोकाटे से मिलकर उचित निर्णय लेंगे. उन्होंने स्वीकार किया कि लातूर की घटना गलत थी और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है. पवार ने बताया कि पार्टी नेता सूरज चव्हाण से इस्तीफा ले लिया गया है, जो इस हमले में कथित रूप से शामिल थे. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से भी बात कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
छावा संगठन ने पहले ही जारी की है चेतावनी
घाडगे ने कहा कि उन्होंने पुणे में पवार से मुलाकात कर अपनी बात रखी. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि मंगलवार तक कोकाटे के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो छावा संगठन और किसान वर्ग पवार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment