एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने साथ निभाना साथिया जैसा पॉपुलर शो करके पहचान बनाई. इस शो में वो गोपी बहू के रोल में थीं. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं. उन्होंने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी की. देवोलीना अब एक बेटे की मां हैं. उन्होंने अपने बेटे का नाम जॉय रखा है. देवोलीना ने कुछ समय पहले ही बेटे का चेहरा दिखाया.
देवोलीना भट्टाचार्जी के बेटे को किया गया ट्रोल
इसके बाद उनके बेटे को स्किन कलर की वजह से ट्रोल किया गया. देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेटे को ट्रोल करने वालों के खिलाफ एक्शन किया है. देवोलीना ने इन ट्रोल्स के इंस्टाग्राम अकाउंट को इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और उनको फटकार लगाई. इसी के साथ देवोलीना ने ट्रोल्स के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है. देवोलीना ने बताया कि उन्होंने साइबर क्राइम में केस दर्ज करवाया है. उन्होंने साइबर क्राइम टीम के साथ जो बातचीत हुई उसके स्क्रीन शॉट भी शेयर किए.
देवोलीना ने लिखा- जैसा ट्रोल डिजर्व करते हैं उन्हें उसी तरह से ट्रीट करिए. उन्होंने मेरे 7 महीने के बेटे को उनके स्किन कलर और मेरी इंटरफेथ मैरिज को लेकर ट्रोल किया था. आप सभी लोग ऐसे ट्रोल का स्क्रीनशॉट शेयर करिए हम जल्द ही ऑफिशियली शिकायत दर्ज करवाएंगे.
बता दें कि इसके बाद कई यूजर्स ने अपने अकाउंट ही डिलीट कर दिए हैं.
देवोलीना की बात करें तो वो इन दिनों बेटे की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं. उन्होंने काम से ब्रेक लिया हुआ है. उन्हें काफी समय से किसी डेली सोप में नहीं देखा गया है. हाल ही में वो लाफ्टर शेफ 2 के एक एपिसोड में दिखीं थीं. हालांकि, देवोलीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो हर मुद्दे पर बेबाक राय रखती नजर आती हैं.
View this post on Instagram
A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)
ये भी पढ़ें- जन्नत जुबैर ने समंदर किनारे स्टाइलिश लुक में दिखाई दिलकश अदाएं, तस्वीरों पर लट्टू हुए फैंस