भास्कर न्यूज | अमृतसर रोटरी क्लब आफ अमृतसर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अंध विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम करवाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के 50 से अधिक नेत्रहीन स्टूडेंट्स ने देशभक्ति के गीत गाकर माहौल को खुशनुमा कर दिया। स्टूडेंट्स ने गीत व नाटक पेशकर स्वतंत्रता के संघर्ष की याद ताजा कर दी। इससे पहले रोटरी क्लब आफ अमृतसर के प्रधान महिंदरपाल शर्मा, अंध विद्यालय ट्रस्ट के ट्स्टी अशोक सेठी, प्रिसिंपल मनजीत सिंह एवं सचिव इंजीनियर मनजीत सिंह ने ज्योति प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। प्रधान शर्मा ने अंध विद्यालय के इन स्टूडेंट्स की अदभुत प्रतिभा की दिल खोलकर सराहना की। उन्होने कहा कि यह विशेष नेत्रहीन बच्चे तो टेलेट में कई अन्य स्कूलों के स्टूडेंट्स को पछाड रहे हैं। इस स्कूल के स्टूडेंट्स आएएस, आईपीएस, डॉक्टर बनकर इस विद्यालय का नाम रौशन कर रहे हैं। गौर हो कि अंध विद्यालय की तरफ से प्रिंसिपल मनजीत सिंह की योग्य अगुवाई में 75 से अधिक नेत्रहीन बच्चों को ना सिर्फ फ्री शिक्षा प्रदान की जा रही है बल्कि गीत- संगीत का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर बच्चों में गिफ्ट भी बांंटे गए। बच्चों में भोजन भी वितरित किया गया।
देशभक्ति के गीतों से सरोबार हुआ अंध विद्यालय
3
previous post