पूरे देश में इस वक्त आई भयानक बाढ़ के ने ताबाही मचा रखी है. गंगा-यमुना उफान पर हैं. भारत के कई इलाकों जैसे- पंजाब, यूपी, उत्तराखंड में लाखों लोगों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं किसानों की तैयार फसलें बाढ़ के पानी से बर्बाद हो गई हैं तो कई जानवर पानी में बह गए हैं. फिलहाल बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों द्वारा राहत-बचाव कार्य जारी है.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भारी संख्या में लोगों द्वारा, प्रशासन द्वारा बाढ़ग्रस्त आबादी की मदद की जा रही है. इस आपदा वाली स्थिति के बीच प्रेमानंद महाराज ने दुख जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनकी तरफ से सोशल मीडिया पर एक बयान शेयर किया गया है.
आपदा पर क्या बोले प्रेमानंद महाराज?
अपने सोशल मीडिया प्लेट्फॉर्म पर वीडियो बयान के जरिए प्रेमानंद महाराज ने लोगों की मदद करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि, जैसे इस समय हमारे देश में विपदा चल रही है, जगह-जगह बाढ़ आ रही है, वृंदावन में हजारों लोग भूखे हैं, न तो पानी है न बिजली है सब कुछ कटा हुआ है.
वहीं उन्होंने बताया कि हजारों लोग अपने मकानों में भूखे हैं हम सभी लोग मिलकर के उन तक ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं. जैसे- पैकेटों में भोजन, दूध, राहत सामग्री को नाव-नाव से जाकर अपने सब संत जन लगे हुए हैं और लोगों की लगातार मदद की जा रही है.
ऐसी विपदा में जरूर सहयोग करें: प्रेमानंद महाराज
इस पर उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि ऐसी विपदा में जरूर सहयोग करना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि हमारे भारत के कई प्रांतों में बाढ़ आई है जो जहां है वह ऐसा कर ले की पचास लोगों के लिए भोजन के पैकेट तैयार किए और उन्हें नाव के सहारे जरूरतमंदों तक पहुंचा दे जो विपदा में फंसे हुए हैं.
वहीं प्रेमानंद महाराज ने कहा कि हमें लगता है हमारा दिन तभी सार्थक है जब दूसरों का मंगल किया जाए. वहीं उनके इस वीडियो पर उनके भक्त जन अपना प्रेम बरसा रहे हैं. और महाराज की प्रतिक्रिया पर सकारात्मक सुझाव दे रहे हैं और उनकी इस पहल की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
देश के कई राज्यों में आई बाढ़ पर भावुक हुए प्रेमानंद महाराज, आपदा को लेकर लोगों से की खास अपील
4