50 Years of Emergency: देश में आपातकाल के आज 50 साल पूरे हो गए हैं. आज 25 जून के दिन ही देश में इमरजेंसी लागू हुई थी. जिस पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी का बयान सामने आया है. उन्होंने आपातकाल को देश के लिए बेहद गंभीर समय बताया और कहा कि आज के हालात भी उसी समय से मिलते-जुलते हैं. आज भी देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है. अगर कोई सरकार के खिलाफ बोलता है तो उसके खिलाफ मुकदमे लगा दिए जाते हैं.
राजेंद्र चौधरी ने कहा कि इमरजेंसी को याद करते हुए कहा कि देश में जब आपातकाल लगाया गया तो उसके बाद संघर्ष किया गया था जो दूसरा स्वतंत्रता संग्राम बन गया था. मैं भी एक राजनीतिक कार्यकर्ता हूं और उस समय हुए संघर्ष में एक्टिव था. मैंने उस स्थिति को देखा था, देश की स्थिति गंभीर थी. उस समय देश में न कोई बोल सकता था और न कोई लिख सकता था. प्रेस की आजादी पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी.
आपातकाल पर सपा नेता का बयानसपा नेता ने कहा कि आज के हालात भी इमरजेंसी के हालात से मिलते-जुलते हैं. देश में आज अघोषित आपातकाल है, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नही हैं. जो व्यक्ति सरकार के खिलाफ बोलता है उसके खिलाफ केस कर दिए जाते हैं झूठे और मनगढ़ंत मुकदमे चलाए जाते हैं और उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है. आज भी सच्ची राजनीतिक स्वतंत्रता का अभाव है. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान स्थापित मूल्यों और भारत की स्वतंत्रता के उद्देश्य की अवहेलना की जाती है.
सीएम योगी ने बताया काला दिन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आपातकाल को देश के लिए काला दिन बताया और उन लोगों को नमन किया जिन्होंने देश में लोकतंत्र की स्थापना के लिए संघर्ष किया. सीएम योगी ने एक्स पर लिखा- ’25 जून, 1975 भारतीय लोकतंत्र का काला दिवस है. आज ही के दिन कांग्रेस ने देश पर आपातकाल थोपकर संविधान, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता व नागरिक अधिकारों का गला घोंटने का कुत्सित कार्य किया था. देश में लोकतंत्र की पुनर्स्थापना हेतु संघर्ष करने वाले सभी महान लोकतंत्र सेनानियों को कोटिशः नमन!’
यूपी में और बेहतर होगी स्वास्थ्य सेवाएं, सरकारी अस्पतालों में होगी 355 नए विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती
‘देश में आज अघोषित आपातकाल है..’, इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने पर बोले सपा नेता राजेंद्र चौधरी
5