देहरादून में दो डॉक्टर समेत 2 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव, कर्नाटक और गुजरात से आई थीं उत्तराखंड

by Carbonmedia
()

Covid-19 Case In Uttarakhand:  देश में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है, जिसके बाद सभी राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीँ अब उत्तराखंड में एक डॉक्टर और दो महिलाओं में संक्रमण की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया है. डॉक्टर को उनके घर में आइसोलेट कर दिया गया है, जबकि महिला में दिक्कत बढ़ने पर उसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है. सरकार ने सभी जिलों में कोविड क लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.


न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, एम्स ऋषिकेश की एक डॉक्टर, जोकि हाल ही में बेंगलुरु से लौटी थी. कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव मिलीं. लेकिन उनकी स्थिति स्थिर है और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है. स्वास्थ्य महकमा उनकी स्थिति पर नजर रख हुए है और संपर्क ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है.


धार्मिक आयोजन में शामिल महिला एम्स में भर्ती


वहीँ गुजरात से देहरादून आई एक अन्य महिला, जो एक धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने आई थी. उसकी तबियत खराब हुई, जिसके बाद उकसा कोविड टेस्ट हुआ और उसमें भी कोविड-19 की पुष्टि हुई है.महिला में कई और भी संक्रमण है लिहाजा उसे एम्स में भर्ती कर लिया गया है और डॉक्टर उसकी निगरानी कर रहे हैं.


स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर


राज्य में दो महिलाओं में कोविड की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग को निर्देश हैं स्पेशल वार्ड बनाने के साथ ही उत्तराखंड में इस समय चारधाम यात्रा चल रही है. और बड़ी संख्या में बाहर से श्रद्धालू पहुँच रहे हैं. इस वजह से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. लेकिन अभी तक इस बारे में कोई गाइड लाइन जारी नहीं की गयी है.


अब तक 257 मामले


यहां बता दें कि अब तक देश में कोविड के 257 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, गुजरात और केरल में सामने आए हैं. लेकिन राहत की बात ये है कि मरीजों में ज्यादा लक्षण नहीं देखे जा रहे हैं. हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में तीन नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि गुजरात में 15 और महाराष्ट्र में 26 नए मामले सामने आए हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक जेएन.1 वेरिएंट कम गंभीर है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment