दैनिक भास्कर रियल एस्टेट कॉन्क्लेव 2025 में देशभर से पहुंचे रियल एस्टेट डेवलपर्स को विशेषज्ञों ने ‘रियल एस्टेट ग्रोथ की अगली लहर’ के जरिए क्षेत्र में सफलता पाने के मंत्र दिए। ‘रियल एस्टेट ग्रोथ की अगली लहर’ ध्येय के साथ मुंबई के ताज होटल में आयोजित इस कॉन्क्लेव में देशभर से आए डेवलपर्स के लिए विशेषज्ञों के महत्वपूर्ण मंत्रों ने नई राहें खोलीं। कॉन्क्लेव में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अध्यक्ष और सह-संस्थापक रामदेव अग्रवाल, अजमेरा बिल्डर्स के एमडी धवल अजमेरा, नमन बिल्डर्स के चेयरमैन जयेश शाह, दैनिक भास्कर समूह के प्रमोटर निदेशक गिरीश अग्रवाल समेत भोपाल, रायपुर और अन्य शहरों के सफल डेवलपर्स शामिल हुए। कॉन्क्लेव की 3 तस्वीरें… कॉन्क्लेव में किसने क्या कहा… ‘भारतीय रियल एस्टेट का GDP में 7% योगदान’ दैनिक भास्कर समूह के प्रमोटर निदेशक गिरीश अग्रवाल ने बताया- भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र वर्तमान में देश की जीडीपी में करीब 7% योगदान देता है। उम्मीद है कि 2030 तक यह बढ़कर 12% तक पहुंच जाएगा, जिससे यह क्षेत्र 1 ट्रिलियन डॉलर का उद्योग बन जाएगा। क्रिसिल के विश्लेषण के मुताबिक अगले तीन साल में रियल एस्टेट के लग्जरी और प्रीमियम सेगमेंट में 30-35% की बढ़ोतरी की उम्मीद है।
दैनिक भास्कर रियल एस्टेट कॉन्क्लेव 2025:एक्सपर्ट्स बोले- डेवलपर्स के लिए पूंजी की कमी नहीं, टियर-2 और 3 शहरों में रियल एस्टेट की अगली लहर
1