दोगला निकला ओवल का पिच क्यूरेटर! इंग्लैंड के कोच-कप्तान के साथ पिच पर खड़े होकर लगाए ठहाके और गंभीर को…

by Carbonmedia
()

ओवल मैदान के पिच क्यूरेटर की पोल खुल गई है. अभी गौतम गंभीर के साथ उनके झगड़े का विवाद शांत नहीं हुआ था, अब उन्हें पिच के पास खड़े होकर इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम और कप्तान बेन स्टोक्स के साथ ठहाके लगाते देखा गया है. भारतीय बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने झगड़े की वजह पर प्रकाश डालते हुए बताया था कि फोर्टिस ने भारतीय सपोर्ट स्टाफ को पिच से 2.5 मीटर दूरी बनाए रखने के लिए कहा था, जबकि अब स्टोक्स, मैक्कुलम के साथ खुद फोर्टिस पिच के पास खड़े दिखे हैं.
इंग्लैंड के कोच खिलाड़ियों का पिच के पास बिना रोक-टोक चले जाना, स्पष्ट कर देता है कि क्यूरेटर ली फोर्टिस के नियम सिर्फ भारतीय टीम और खिलाड़ियों पर लागू होते हैं. ये फोर्टिस के दोहरे मापदंडों को दर्शाता है कि उन्होंने स्टोक्स और मैक्कुलम को पिच के पास जाने से नहीं रोका. यहां तक कि उन्हें ठहाके लगाते भी देखा गया.

BEN STOKES AND MCCULLUM WITH PITCH CURATOR LEE FORTIS -inspection at oval pitch pic.twitter.com/iu0MoQ2RJH
— Ajay. (@Crycloverajay) July 30, 2025

हद तो तब हो गई जब इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और ऑली पोप मैच की मेन पिच के ऊपर शैडो प्रैक्टिस करते दिखे. शैडो प्रैक्टिस वह होती है जब बल्लेबाज बिना कोई गेंद और बॉलर के अपना बैट स्विंग, तकनीक जैसी चीजों का आंकलन करते हैं. फोर्टिस द्वारा भारतीय टीम के लिए बनाए गए नियमों की धज्जियां तब उड़ गईं, जब रूट और पोप स्पाइक वाले जूते पहन कर पिच पर प्रैक्टिस कर रहे थे. जबकि भारतीय टीम ने स्पाइक वाले जूते नहीं पहने थे, तब भी उन्हें पिच से दूर रहने की सलाह दी गई थी.
जिस तरह गौतम गंभीर की क्यूरेटर के साथ झगड़े की तस्वीर और वीडियो खूब वायरल हुई थी. उसी तरह इंग्लैंड के खिलाड़ियों के पिच पर अभ्यास करने और बेन स्टोक्स, मैक्कुलम के पिच के पास खड़े होने की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया हुआ है. 
यह भी पढ़ें:
42 महीने का बैन जैसे ही हुआ खत्म, बोर्ड ने तुरंत टीम में किया शामिल; 39 की उम्र में फिर तबाही मचाएगा यह बल्लेबाज

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment