लुधियाना| वाहन चोरी के मामलों में शहर की दो थानों की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के वाहन बरामद किए गए हैं। पहला मामला थाना सराभा नगर से जुड़ा है। यहां की पुलिस ने साउथ सिटी इलाके से आरोपी केवल किशन निवासी मोहल्ला नाम देव नगर को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी एएसआई अर्शदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी चोरी की बाइक बेचने की फिराक में है। इसी आधार पर रेड कर उसे बाइक समेत मौके से दबोच लिया गया। दूसरी कार्रवाई थाना जमालपुर पुलिस की ओर से की गई। पुलिस ने गांव बूढ़ेवाल में दबिश देकर आरोपी जगजीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी गांव कूमकलां को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की एक्टिवा बरामद हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।
दोपहिया वाहन चोरी के दो आरोपी पकड़े
1
previous post