बॉलीवुड के साथ साउथ में भी अपनी अलग पहचान बनाने वाली हंसिका मोटवानी इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर छाई हुई हैं. रिपोर्ट्स की माने को शादी के 3 साल बाद हंसिका अपने पति से अलग हो रही हैं और लंबे समय से वो अपनी मां के साथ उनके फ्लैट में रह रही हैं. दोनों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधी हुई है. इतना ही नहीं हंसिका ने लंबे समय से सोहेल के साथ फोटोज शेयर नहीं की हैं तो इन अफवाहों को हवा मिल गई है. हंसिका और सोहेल साल 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी शादी खूब सुर्खियों में रही थी.
हंसिका और सोहेल कथूरिया की शादी के सुर्खियों में रहने के कई कारण थे. उन्होंने अपनी शादी को पूरा ग्रैंड ड्रामा बना दिया था. हंसिका मोटवानी ने अपनी शादी को रियलिटी शो में बदल दिया था.
सहेली के एक्स-हसबैंड से की शादीबता दें सोहेल कथूरिया पहले से शादीशुदा थे. ये उनकी दूसरी शादी थी. सोहेल की पहली शादी 2016 में रिंकी बजाज से हुई थी. शादी के कुछ साल बाद दोनों अलग हो गए थे. रिंकी और हंसिका दोस्त थीं. रिपोर्ट्स की माने तो हंसिका पर दोस्त की शादी तोड़ने का आरोप लगा था और फिर उसके ही पति से शादी कर ली थी.
जयपुर में की थी शादीहंसिका और सोहेल ने बहुत ही ग्रैंड शादी की थी. इस कपल ने दिसंबर 2022 में जयपुर में शादी की थी. इस शादी का हर फंक्शन बहुत ज्यादा ग्रैंड था. ये शादी खूब चर्चा में रही थी. जिसके बाद हंसिका ने अपनी ही शादी को रियलिटी शो में बदल दिया था. इस रियलिटी शो का नाम लव शादी ड्रामा था. हंसिका की शादी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी. शादी को रियलिटी शो बनाने के लिए कुछ लोगों ने हंसिका को ट्रोल भी किया था.
ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: ‘तुलसी’ की ऐसे होगी होने वाली बहू से मुलाकात, अंगद को बचाने में करेगी मदद
दोस्त की शादी तोड़कर उसके पति से हंसिका मोटवानी ने दिए थे सात फेरे, फिर वेडिंग को बना दिया था रियलिटी शो
1