Delhi Crime News: द्ल्ली के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने प्रसाद नगर थाना इलाके में हुए एक ब्लाइंड मर्डर का महज कुछ घंटों के भीतर ही खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है, जो मृतक युवक का दोस्त था. आरोपी की पहचान, रोशन लाल (23) के रूप में हुई है, जो रंजीत नगर के शादीपुर गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त धारदार कैंची और खून से सने आरोपी के कपड़े भी बरामद किए हैं.
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, मामला 8 जून 2025 की सुबह का है, जब करीब 9:40 बजे प्रसाद नगर पुलिस को पीसीआर कॉल से करोल बाग के तिकोना पार्क गार्डन में एक अज्ञात युवक के खून से लथपथ अचेतa अवस्था मे पड़े होने की सूचना मिली. इस सूचना पर तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को आरएमएल अस्पताल लेकर गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामला दर्ज कर छानबीन शुरूमृतक के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से वार किए जाने के जख्म पाए गए. पुलिस ने अस्पताल की एमएलसी के आधार पर बीएनएस के तहत हत्या एवं अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. घटनास्थल की क्राइम और एफएसएल की टीम से जांच कराई गई, जहां से पुलिस को एक कैप, लाल चप्पलें और एक सिरिंज बरामद हुई.
CCTV फुटेज बना मुख्य हथियारमामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व वाली टीम, जिसमें एसआई यजुर्वेन्द्र, प्रताप, हेड कांस्टेबल मुनेश शर्मा, अमित, सचिन एवं अन्य शामिल थे, को मामले की जांच एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया. टीम ने इलाके के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली. जिससे वे मृतक की पहचान, सागर (23) के रूप में करने में कामयाब हुए. वह कचड़ा बीनने का काम करता था. जबकि एक अन्य फुटेज में पुलिस को दो संदिग्ध लड़के नजर आए, जिनमें से एक की पहचान रोशन के रूप में हुई. जिसे ट्रेस कर पुलिस ने केशोपुर फल मंडी के पास से दबोचा लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तिकोना पार्क से वारदात में प्रयुक्त खून से सना कैंची और आरोपी की कपड़े बरामद कर लिया.
मोबाइल चुराने को लेकर बहस बाजी में ली जानपूछताछ में आरोपी ने बताया कि, वह और उसका छोटा भाई नितेश अक्सर तिकोना पार्क में गांजा पीने जाया करते थे. सागर भी उनके साथ होता था, जिसने कुछ दिनों पहले गांजा पीने के दौरान उसका मोबाइल फोन चुरा लिया और किसी को बेच दिया था. 8 जून को जब रोशन और नितेश ने सागर से इस बारे में सवाल किया तो बहस हो गई. गुस्से में आकर नितेश ने सागर को पकड़ लिया और रोशन ने उस पर कैंची से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में आगे की जांच में जुट कर फरार नितेश की तलाश में लगातार दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने आतिशी को हिरासत में लिया, अरविंद केजरीवाल बोले, ‘BJP चाहे हम सबको गिरफ्तार…’
दोस्त ही निकला हत्यारा, दिल्ली में गांजे के नशे में कैंची से गोदकर की हत्या, मोबाइल बना वजह
7