द केरला स्टोरी को दो नेशनल अवॉर्ड मिलने के बावजूद उदास डायरेक्टर, बोले- मेरी फिल्म की हीरोइन डिजर्व करती थी

by Carbonmedia
()

द केरल स्टोरी को 71 नेशनल अवॉर्ड में दो अवॉर्ड मिले. फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड सुदिप्तो सेन को मिला. इसके अलावा प्रशांतनु मोहापात्रा को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड मिला. हालांकि, फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन खुश नहीं हैं. 
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सुदिप्तो सेन ने कहा कि द केरल स्टोरी और ज्यादा नेशनल अवॉर्ड डिजर्व करती थी.
सुदिप्तो सेन क्यों हैं उदास?
सुदिप्तो सेन को द केरल स्टोरी के लिए बेस्ट डारेक्शन का नेशनल अवॉर्ड मिला है. इस बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘ये सप्राइज था. मैं टेक्निकल अवॉर्ड की उम्मीद कर रहा था. मैं चाहता था कि मेरे टेक्निशियन के काम को पहचान मिले. जब रिलीज के 2 साल बाद भी फिल्म इतनी बड़ी हिट हो, जिसकी इतनी बात हो तो वो निश्चित रूप से टेक्निकली अच्छी होती है. इसीलिए मैं टेक्निशियन के लिए अवॉर्ड चाहता था. मेरे DOP को मिला लेकिन मैं चाहता था कि मेरे राइटर, मेकअप आर्टिस्ट और मेरी एक्ट्रेस अद शर्मा को भी अवॉर्ड मिले. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ये थोड़ा दुखद था.’
अवॉर्ड मिलने पर क्या बोले सुदिप्तो सेन?
आगे उन्होंने कहा, ‘लेकिन आखिर में जब आप 20-25 साल स्ट्रगल करते हैं और फिर आपको देश का टॉप अवॉर्ड मिलता है तो ये सम्मान की बात है. मैं 25 साल से मुंबई में रह रहा हूं. लेकिन मुझे बॉलीवुड में घर जैसा फील नहीं हुआ. मुंबई फिल्म इंडस्ट्री जिस जॉनर में सिनेमा बनाती है मैं उससे बिलॉन्ग नहीं करता हूं. मैं यहां आउटसाइडर हूं. लोग मुझे मुश्किल से जानते हैं. लेकिन मेरे लिए मेरी ऑडियंस का वेलिडशन ही मायने रखता है.’
बता दें कि द केरल स्टोरी को बहुत पसंद किया गया था. फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल में थीं.
ये भी पढ़ें- रुबीना दिलैक की बहन और पापा का हुआ एक्सीडेंट, पहाड़ों पर जाते वक्त पीछे से गाड़ी ने मारी टक्कर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment