‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर कोलकाता में लॉन्च करेंगे विवेक अग्निहोत्री, कहा–’ममता सरकार को सच से डर है’

by Carbonmedia
()

पॉपुलर फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का प्रमोशन अमेरिका में कर रहे हैं. इसके लिए वो अलग-अलग शहरों में कई वर्ल्ड प्रीमियर होस्ट कर रहे हैं. अब विवेक ने ऐलान किया है कि वो ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर कोलकाता में लॉन्च करेंगे.
बता दें कि ‘द बंगाल फाइल्स’ का प्रमोशन शुरू होने के बीच ही ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी के कुछ सदस्यों ने डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री, प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल और एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी पर फिल्म में विवादित कंटेंट दिखाने का आरोप लगाया था. टीएमसी के नेताओं ने उनके खिलाफ कई एफआईआर भी दर्ज करवा दी थी.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri)

विवेक अग्निहोत्री ने ममता सरकार पर लगाए गंभीर आरोपटीएमसी नेटाओं के एफआईआर के जवाब में ‘द बंगाल फाइल्स’ के मेकर्स ने कोर्ट का रुख किया था और हाई कोर्ट ने सभी एफआईआर पर फिलहाल रोक लगाते हुए उन्हें राहत दी है. लेकिन कोर्ट के इस आदेश के बाद भी मेकर्स पर नए एफआईआर दर्ज हो रही हैं. ये सब देखते हुए निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने सत्ताधारी पार्टी पर आरोप लगाया कि वो फिल्म को रोकने और सच सामने आने से बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
‘सच से इतना डर क्यों लग रहा है?’वीडियो शेयर करते हुए विवेक ने कैप्शन में लिखा- ‘जरूरी और अहम, मेरे खिलाफ द बंगाल फाइल्स बनाने पर पश्चिम बंगाल सरकार ने कई एफआईआर दर्ज की हैं. माननीय हाई कोर्ट ने इन पर रोक लगा दी है. वो हमें चुप क्यों कराना चाहते हैं? सच से इतना डर क्यों लग रहा है? मैं चुप नहीं रहूंगा. प्लीज वॉच और शेयर करें. विवेक ने अपने वीडियो में द बंगाल फाइल्स को देश की सबसे अहम फिल्म बताया जो भारतीय इतिहास के एक बहुत ही गहरे और छिपे हुए सच को सामने लाती है. 
जहां एफआईआर वहीं लॉन्च होगा ट्रेलरविवेक रंजन अग्निहोत्री ने वीडियो में आगे पूछा- ‘सरकार क्यों लोगों की आवाज दबा रही है और पुराने व आज के सच को छुपा रही है. क्या वो फिल्म के खिलाफ हैं, उसके बनाने वाले के खिलाफ या सच के खिलाफ?’ इसके बाद डायरेक्टर ने सभी लोगों, खासकर युवाओं से अपील की कि ‘द बंगाल फाइल्स जरूर देखें. उन्होंने ममता बनर्जी की पार्टी को खुली चुनौती भी दी और ऐलान किया कि अब फिल्म का ट्रेलर कोलकाता में ही लॉन्च किया जाएगा, उसी शहर में, जहां ये एफआईआर दर्ज हो रही हैं. 
‘द बंगाल फाइल्स’ की स्टार कास्ट’द बंगाल फाइल्स’ को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा है और इसे अभिषेक अग्रवाल व पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार अहम किरदार निभा रहे हैं. तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस की पेश की गई ये फिल्म, विवेक की फाइल्स ट्रिलॉजी का हिस्सा है, जिसमें द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स भी शामिल हैं. यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment