‘धड़क 2’ हिट हुई या फ्लॉप? जानें- तृप्ति डिमरी-सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ने 3 दिन में कितना किया कलेक्शन

by Carbonmedia
()

शाज़िया इक़बाल निर्देशित और सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘धड़क 2’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का सन ऑफ सरदार 2 से क्लैश हुआ और साथ ही इसे अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा से भी टक्कर मिल रही है. वहीं तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमल के रीमेक ‘धड़क 2’ से काफ़ी उम्मीदें थीं वहीं फिल्म को ज़्यादातर पॉजिटिव रिव्यू मिला था हालांकि इसकी शुरुआत धीमी रही वहीं शनिवार को  इसकी कमाई में मामूली तेजी देखी गई. चलिए जानते हैं धड़क 2 ने तीसरे दिन यानी संडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘धड़क 2’ ने तीसरे दिन कितनी की कमाई? ‘धड़क 2’, 2018 में आई ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘धड़क’ का स्प्रीचुअल सीक्वल है. फिल्म की कहानी और तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई है. फिल्म की शुरुआत फीकी हुई थी वहीं वीकेंड पर इतने रफ्तार तो बढ़ाई लेकिन ये उम्मीद के मुताबिक नहीं थी. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो

‘धड़क 2’ ने रिलीज के पहले दिन 3.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.
दूसरे दिन फिल्म ने 7.14 फीसकी की तेजी के साथ 3.75 करोड़ कमाए
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘धड़क 2’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ ‘धड़क 2’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 11.50 करोड़ रुपये हो गई है.

‘धड़क 2’ बॉक्स ऑफिस पर पिछड़ी‘धड़क 2’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई है. फिल्म की परफॉर्मेंस निराशाजनक है. यहां तक कि रविवार की छुट्टी पर भी इसकी कमाई में खास तेजी नहीं आई. ये फिल्म तीन दिन में महज 11 करोड़ कमा पाई है, वहीं इसके साथ रिलीज हुई फिल्म सन ऑफ सरदार 2 ने तीन दिन में 24 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है.
यहां तक कि धड़क 2 तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी सैयारा से भी पिछड़ गई. सैयारा ने 17वें दिन यानी तीसरे संडे को 8 करोड कमाए. जबकि नई रिलीज धड़क 2 संडे को 4.25 करोड़ ही कमा पाई. इससे तस्वीर साफ है कि लोग सैयारा की लव स्टोरी से जुड़ पाए है लेकिन धड़क 2 की लव स्टोरी ऑडियंस को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पा रही है. अब देखने वाली बात होगी कि वीकडेज में ‘धड़क 2’ कैसा परफॉर्म कर पाती है. 
ये भी पढ़ें:-सन ऑफ सरदार 2’ ने बढ़ाई रफ्तार, संडे को ‘धड़क 2’ और ‘सैयारा’ को छोड़ा पीछे, कर डाला इतना कलेक्शन

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment