तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म ‘धड़क 2’ से उम्मीद तो बहुत थी लेकिन ये दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई. हालांकि इसकी कहानी और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है लेकिन इसकी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस निराशाजनक है. ठंडे ओपनिंग वीकेंड के बाद अब इसकी वीकडेज में हालत खराब है. चलिए यहां जानते हैं ‘धड़क 2’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘धड़क 2’ की 5वें दिन की कमाई कितनी रही? ‘धड़क 2’ ने सिनेमाघरों में ऐसे टाइम पर दस्तक दी जब म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा सैयारा का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़ा हुआ है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक केमिस्ट्री के आगे तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी फीकी साबित हुई. इसी के साथ ‘धड़क 2’ का बंटाधार हो गया. रही सही कसर सन ऑफ सरदार 2 और महावतार नरसिम्हा ने पूरी कर दी और ‘धड़क 2’ के लिए कमाई का मौका ही नहीं छोड़ा. आलम ये है कि रिलीज के 5 दिनों में ही इस फिल्म का हालत खस्ता हो गई है.
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘धड़क 2’ ने रिलीज के पहले दिन 3.5 करोड़ से खाता खोला था.
इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 3.75 करोड़, तीसरे दिन 4.15 करोड़ और चौथे दिन 1.35 करोड़ का बिजनेस किया.
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘धड़क 2’ ने रिलीज के 5वें दिन 1.60 करोड़ कमाए हैं.
इसी के साथ ‘धड़क 2’ की 5 दिनों की कुल कमाई अब 14.35 करोड़ रुपये हो गई है.
‘धड़क 2’ के लिए बजट निकालना मुश्किलसिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘धड़क 2’ का अनुमानित बजट 45 करोड़ रुपये है, जिसमें लगभग 35 करोड़ रुपये निर्माण और 10 करोड़ रुपये मार्केटिंग व प्रमोशन पर खर्च हुएय दमदार कलाकारों और दर्शकों की उम्मीदों के बावजूद, फिल्म को अन्य फिल्मों से कड़े कंप्टीशन की वजह से बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करना पड़ रहा है. फिल्म रिलीज के पांच दिन बाद भी 15 करोड़ नहीं कमा पाई है. ऐसे में फिल्म की परफॉर्मेंस देखते हुए इसके लिए अपना बजट निकालना मुश्किल है.
‘धड़क 2’ स्टार कास्ट एंड स्टोरी‘धड़क 2’ एक रोमांटिक ड्रामा है जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी ने लीड रोल प्ले किया है. इस फिल्म का निर्देशन शाज़िया इक़बाल ने किया है और इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है। 2018 में आई फिल्म धड़क की ये स्प्रिचुअल सीक्वल. ‘धड़क 2’ में अंतरजातीय प्रेम और सामाजिक उत्पीड़न की थीम पर बेस्ड है.
ये भी पढ़ें:-‘सन ऑफ सरदार 2’ की कमाई में मंगलवार को आई मामूली तेजी, फिर भी 5 दिन में 30 करोड़ी भी नहीं बन पाई फिल्म, बजट वसूलना मुश्किल!