उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में तंत्र मंत्र का तांत्रिक अंधविश्वासी और आपराधिक साजिश का मामला सामने आया है. जहां तांत्रिक विद्या से पैसा की बारिश करने की तिलिस्मी पूजा के नाम पर एक गिरोह आदिवासी लड़कियों को निशाना बना रहा था. पूजा-पाठ की आड़ में चल रहे इस खतरनाक षड्यंत्र का पर्दाफाश तब हुआ, जब इस पूरी प्रक्रिया का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये मामला सोनभद्र जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र का है जहां इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें एक आरोपी लड़कियों को ले जाने की कीमत 10 लाख रुपये लगाता दिख रहा है और कहता है कि ये रुपये तब मिलेंगे जब लड़की के शरीर पर कोई टैटू ना हो. वीडियो के बाद पुलिस एक्शन में आई और दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने जो खुलासा किया है वो बेहद हैरान करने वाला है.
तंत्र मंत्र के लिए आदिवासी लड़कियों को बनाया शिकारपुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी कथित तौर पर एक तांत्रिक अनुष्ठान की तैयारी में थे, जिससे उनके मुताबिक धनवर्षा होनी थी. इसके लिए उन्हें कुछ ‘विशेष प्रकार’ की लड़कियों की जरूरत थी, जिनकी लंबाई 5 फीट 6 इंच हो और शरीर पर कोई गोदना (टैटू) न हो. ये लोग कई दिनों से इस तरह की लड़कियों की तलाश कर रहे थे और उन्हें लाने वालों को 10 लाख रुपये से अधिक मोटा इनाम देने का वादा भी कर रहे थे.
इस साजिश के पीछे अंधश्रद्धा और लालच का गहरा जाल बिछाया गया था. गिरोह गांव-गांव जाकर लोगों को तांत्रिक विधियों से पैसा कमाने के झूठे सपने दिखा रहा था. इसके लिए मासूम लड़कियों को बलि का पात्र बनाया जा रहा था. दोनों आरोपी किसी बड़े गिरोह की साजिश का हिस्सा हैं. तांत्रिक पूजा के नाम पर ये लोग समाज के भोले-भाले लोगों को गुमराह कर रहे थे. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश में जुट गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिसपुलिस का कहना है कि अंधविश्वास की आड़ में बेटियों की बलि व तांत्रिक पूजा की साजिश रची जा रही थी. ऐसी साजिशों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है. इस मामले पर एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने कहा कि एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सतेंद्र प्रताप सिंह नामक व्यक्ति एक महिला से पूजा एवं तंत्र मंत्र के कार्यों में धन लक्ष्मी बनाने हेतु एक लंबी व साफ सुथरा लड़की की व्यवस्था करने की बात कह रहा है. जिसे ये दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले अवधेश कुमार के पास जाना है. एक महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
इनपुट- संतोष कुमार सोनी
यूपी में 19 जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का दौर, इन जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट, जानें- आज का मौसम
धनवर्षा के लिए ‘तिलिस्मी पूजा’ वाली साजिश! 5-6 फीट की साफ-सुथरी आदिवासी लड़कियों ढूंढ रहा गिरोह, 2 गिरफ्तार
4