क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले धनश्री वर्मा के साथ तलाक को लेकर तो तब उनका नम आरजे महवश संग जुड़ रहा है. महवश और चहल दोनों अक्सर साथ में स्पॉट होते हैं. दोनों कुछ समय पहले लंदन भी गए थे. धनश्री और चहल का जब तलाक चल रहा था उस दौरान युजवेंद्र एक टी-शर्ट पहने हुए नजर आए थे. जो खूब वायरल हुई थी. चहल ने अब वो टी-शर्ट पहनने के पीछे की वजह बताई है.
राज शमानी के पॉडकास्ट में युजवेंद्र चहल ने अपने पर्सनल लाइफ के साथ क्रिकेट को लेकर भी ढेर सारी बात की. तलाक के दौरान चहल ने टी-शर्ट पहनी थी जिस पर लिखा था- Be Your Own Sugar Daddy.
क्यों पहनी थी ऐसी टी-शर्टचहल ने कहा- ‘मैं बस एक मैसेज देना चाहता था और वो मैंने दे दिया. क्योंकि पहले मेरा मन नहीं था लेकिन सामने से कुछ ऐसी चीजें हुईं तो फिर मैंने कहा- अब सब भाड़ में जाओ. मुझे किसी की परवाह नहीं है. और मैंने टी-शर्ट पहन ली.’
चहल ने आगे कहा- ‘उन्होंने ये किसी गुस्से में नहीं किया था और न ही किसी को चोट पहुंचानी थी. न ही मैंने किसी को गाली दी. न कुछ भी दिया.’
बता दें युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा साल 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने बहुत ही ग्रैंड शादी की थी. चहल और धनश्री की शादी में कई बड़े सितारे शामिल हुए थे. शादी के बाद ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और दोनों चार साल बाद अलग हो गए. तलाक के बाद दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. धनश्री बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में लगी हैं तो चहल अपने क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने बेटे के जन्म के बाद 10 दिन में घटाया था 10 किलो वजन, जानें- पूरा डाइट प्लान
धनश्री से तलाक के दौरान चहल ने क्यों पहनी थी Be Your Own Sugar Daddy वाली टी-शर्ट? क्रिकेटर ने किया खुलासा
1