लुधियाना| गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब, फील्ड गंज में श्री गुरु हर कृष्ण साहिब जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया। दरबार हाल गुरबाणी के मधुर स्वरों और जयकारों से गूंज उठा। हजूरी रागी जत्थों के कीर्तन ने संगत को भावनात्मक रूप से जोड़ा। श्री हरकृष्ण धियाइये का पाठ और भजन “भजन दर्शन देख जीवा” मुख्य आकर्षण रहे। हलवारा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का सिविल वर्क 100 फीसदी पूरा हो चुका है। अब इसका शुभारंभ करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 27 जुलाई की तारीख भी जारी कर दी है। इसकी पुष्टि खुद कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने बचत भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट का शुभारंभ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं और ये प्रक्रिया शायद वर्चुअली होने का अनुमान है। अनुमान लगाया जा रहा है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडियाको अपना पूरा सैटअप बिठाने और फ्लाइट शुरू करने की प्रक्रिया में 2 महीने का समय लगेगा। ये कार्य पूरे होने बाकी हैं {एयरफोर्स के अधीन निर्माण कार्य–98 फीसदी, रनवे से लिंक होना बाकी है। {चारदीवारी और चेन लिंक फेंसिंग का काम 95 फीसदी पूरा, सिर्फ पेंटिंग का कार्य बाकी है। {वॉच टावर का निर्माण 95 फीसदी पूरा, सिर्फ आखिरी फिनिशिंग का कार्य बाकी है। {जीएसई एरिया का निर्माण 99 % पूरा हो चुका है, सिर्फ आखिरी फिनिशिंग का कार्य बाकी है। हलवारा में ये कार्य पूरे {सब स्टेशन निर्माण-100% {टॉयलेट ब्लॉक निर्माण-100% {एप्रन का निर्माण-100% {टैक्सी-वे का काम-100% {इंटर्नल रोड और लाइटिंग, पब्लिक हेल्थ वर्कर्स आदि का कार्य-100% हो गया है, सिर्फ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा टेस्टिंग करना बाकी है। {अप्रोच रोड और एयरपोर्ट कैंपस का निर्माण-100% {पुल और एंट्री रोड निर्माण-100% हलवारा एयरपोर्ट 100% पूरा, 27 जुलाई को पीएम मोदी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे
धन-धन श्री गुरु हर कृष्ण साहिब जी…
1
previous post