3
अमृतसर| तर्कशील सोसायटी पंजाब ने आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबोले की संविधान की प्रस्तावना से ‘धर्मनिरपेक्षता’ और ‘समाजवाद’ शब्द हटाने की मांग का कड़ा विरोध किया है। सोसायटी ने इसे देशविरोधी साजिश और भाजपा-संघ के हिंदू राष्ट्र एजेंडे का हिस्सा बताया। सोसायटी के नेताओं सुमित अमृतसर, संदीप धारीवाल और जसपाल बासरके, प्रिंसिपल मेला राम, एडवोकेट अमरजीत बाई, मास्टर बलदेव राज वेरका और दमनजीत कौर ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है जहां सभी धर्मों, जातियों और समुदायों को समान अधिकार प्राप्त हैं। इस मौके पर मास्टर कुलजीत वेरका, सुखमीत सिंह, राजकुमार वेरका, परमजीत सिंह, हरजिंदर जलालपुर, रमेश जैन, अनमोल सिंह, हरि कृष्ण सहित कई लोग मौजूद रहे।