हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में मैक्लोडगंज बाईपास सड़क की खराब स्थिति और लगातार हो रहे भूस्खलन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने धर्मशाला-मैक्लोडगंज मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। जिला उपायुक्त एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 34 के तहत आदेश जारी किए हैं। 17 अगस्त शाम 6 बजे से अगले आदेश तक ट्रक, ट्राला और अन्य भारी व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एसडीएम धर्मशाला की रिपोर्ट के अनुसार, बाईपास पर कई स्थानों पर सड़क धंसने और भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। स्थानीय पुलिस और एनएच अधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि बारिश के कारण कमजोर हुई सड़क भारी वाहनों का भार नहीं झेल पाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मैक्लोडगंज के लिए यह एकमात्र मार्ग होने के कारण फिलहाल केवल छोटे वाहनों (LMVs) की आवाजाही जारी रहेगी। डीसी ने NHAI को सड़क की तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए हैं। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
धर्मशाला में बारिश में भूस्खलन का खतरा:मैक्लोडगंज बाईपास पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद; कई जगहों पर धंसी सड़क
1